scriptपहचान कौन? बाइक पर स्वैग से बैठी ये बच्ची अमिताभ-अक्षय कुमार के साथ कर चुकी है काम, सिंगर-प्रोड्यूसर भी है | miss india priyanka chopra unseen childhood pictures | Patrika News
बॉलीवुड

पहचान कौन? बाइक पर स्वैग से बैठी ये बच्ची अमिताभ-अक्षय कुमार के साथ कर चुकी है काम, सिंगर-प्रोड्यूसर भी है

Bollywood Actress Childhood Photo: आज हम आपको एक ऐसी बॉलीवुड स्टार के बारे में बताएंगे जो एक मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर है। इसने फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है।

मुंबईFeb 18, 2025 / 03:11 pm

Jaiprakash Gupta

miss india priyanka chopra unseen childhood pictures

childhood pictures

Bollywood Actress Childhood Photo: इस फोटो में दिख रही क्यूट सी बच्ची आज एक बहुत बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस है। राजदूत पर बैठे बड़े ही स्वैग से सनग्लासेस में फोटो खिंचवाते ये बच्ची इतनी टैलेंटेड है की इनके हॉलीवुड तक में चर्चे हैं।

इसने देश के एक छोटे से शहर से निकलकर फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सलमान खान के साथ ये काम कर चुकी हैं। 
यह भी पढ़ें

Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ बनी नोट छापने की मशीन, बना डाला ये रिकॉर्ड

Bollywood Actress Childhood Photo
Bollywood Actress Childhood Photo
प्यार से लोग इन्हें देसी गर्ल बुलाते हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं। बात हो रही है प्रियंका चोपड़ा की। जो बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकी हैं। वो मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में आईं और अपनी शानदार एक्टिंग से दुनियाभर में फेमस हो गईं।
यह भी पढ़ें

राधिका आप्टे से मिलने वाशरूम पहुंच गईं नताशा मल्होत्रा, एक्ट्रेस बोलीं- कितना ख्याल रखती है

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी की अनदेखी झलकियां साझा की हैं। उन्होंने बचपन से लेकर मिस इंडिया और फिल्मों में एंट्री तक की खूबसूरत यादों को फैंस के साथ शेयर किया। इन्हीं में से ये एक फोटो थी, जिसमें वो काफी क्यूट लग रही थीं। आप भी देखिए:

प्रियंका चोपड़ा की फिल्में 

प्रियंका ने 2003 में ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। इनमें अंदाज , मुझसे शादी करोगी, ऐतराज, फैशन ,डॉन, कृष, बर्फी, बाजीराव मस्तानी, मैरी कॉम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। 

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म

प्रियंका चोपड़ा इस समय हैदराबाद में ‘SSMB 29’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ महेश बाबू हैं। ये फिल्म SS राजामौली द्वारा निर्देशित एक जंगल एडवेंचर है, जिसकी शूटिंग 2026 तक पूरी होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पहचान कौन? बाइक पर स्वैग से बैठी ये बच्ची अमिताभ-अक्षय कुमार के साथ कर चुकी है काम, सिंगर-प्रोड्यूसर भी है

ट्रेंडिंग वीडियो