scriptMonalisa का शादी पर बड़ा फैसला, सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के लंबे अरसे बाद बोलीं- मम्मी-पापा ने पहले ही… | Monalisa mahakumbh viral girl said i will not marry after director sanoj mishra arrested | Patrika News
बॉलीवुड

Monalisa का शादी पर बड़ा फैसला, सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के लंबे अरसे बाद बोलीं- मम्मी-पापा ने पहले ही…

Monalisa Viral Girl: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी शादी को लेकर इंटरव्यू दिया है। मोनालिसा का ये बयान डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के काफी समय बाद आया है।

मुंबईApr 27, 2025 / 01:13 pm

Priyanka Dagar

Monalisa mahakumbh viral girl

मोनालिसा महाकुंभ वायरल गर्ल ने शादी पर दिया बयान

Monalisa Mahakumbh Viral Girl: यूपी के महाकुंभ से फेमस हुई मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। जब उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म ऑफर की थी तब से लेकर जब उन्होंने सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ अपनी नई म्यूजिक वीडियो अनाउंस की तब तक। मोनालिसा इतनी फेमस हो चुकी है कि लोग उनके इंटरव्यू लेते हैं और उनके परिवार और शादी को लेकर सवाल-जवाब करते है। अब मोनालिसा ने अपनी शादी को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने बड़ा फैसला किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

मोनालिसा का शादी को लेकर आया बयान (Monalisa Mahakumbh Girl)

मोनालिसा महाकुंभ में रुद्राक्ष की बनी माला बेचा करती थी, लेकिन अब वह इंडस्ट्री में आने को तैयार है। वह जल्द सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ एक वीडियो में नजर आने वाली है। जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने खुद की है। अब इसी बीच मोनालिसा ने अपनी शादी पर बात की। मोनालिसा वीडियो में शादी के सवाल पर कहती हैं, “’मम्मी पापा मना करते हैं। मैं भी मना करती हूं मुझे शादी नहीं करनी हैं। मेरे वायरल होने से पहले ही मेरे मम्मी पापा ने कह दिया था जब तुम कहोगी तब ही शादी होगी और मैं भी उनको कहती थी कि मैं तो कभी हां नहीं कहूंगी। मैं कभी शादी नहीं करूंगी। मम्मी पापा को छोड़कर कौन जाएगा।” मोनालिसा का ये वीडियो उस समय आया है जब वह अपना करियर स्टार्ट कर रही हैं और उन्होंने पहले ही बता दिया है कि उनका शादी को लेकर कोई प्लान नहीं हैं। 
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने दुश्मन शब्द का इस्तेमाल कर लिखा पोस्ट, बोलीं- आपके मन… 

मोनालिसा ने सनोज मिश्रा को लेकर भी की थी बात (Monalisa Instagram)

मोनालिसा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इससे पहले भी एक इंटरव्यू में सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों और उनके कैरेक्टर पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि सनोज मिश्रा बेहद अच्छे इंसान हैं और उन्होंने कभी उनके साथ कुछ गलत नहीं किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वह उनके मम्मी-पापा से भी मिल चुके हैं और वह अच्छे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Monalisa का शादी पर बड़ा फैसला, सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के लंबे अरसे बाद बोलीं- मम्मी-पापा ने पहले ही…

ट्रेंडिंग वीडियो