scriptमोनालिसा कैमरे से छुपाती दिखी अपना चेहरा, हीरोइन बनने से पहले हुआ ये वीडियो वायरल | Monalisa viral girl hiding face from camera video viral before became heroine director sanoj mishra | Patrika News
बॉलीवुड

मोनालिसा कैमरे से छुपाती दिखी अपना चेहरा, हीरोइन बनने से पहले हुआ ये वीडियो वायरल

Monalisa video viral: मोनालिसा महाकुंभ वायरल गर्ल का अब हिरोइन बनने का सपना टूटने के बाद एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही हैं।

मुंबईApr 03, 2025 / 03:19 pm

Priyanka Dagar

Monalisa viral girl

Monalisa viral girl

Monalisa video viral: महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा इन दिनों अपना हिरोइन बनने का सपना टूटने की वजह से सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि जिस डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म का ऑफर दिया था उसे रेप केस में अरेस्ट किया था, लेकिन बाद में जिस लड़की ने उनपर आरोप लगाए उसने उन सभी आरोपों को वापस ले लिया है। इससे पहले जब सनोज मिश्रा के अरेस्ट की खबर आई थी तब मोनालिसा का एक वीडियो भी रोते हुए सामने आया था। अब ऐसे में मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कैमरे से मुंह छुपाती तो किसी का सहारा लेकर चलते हुए नजर आ रही हैं।

मोनालिया का वीडियो हुआ वायरल (Monalisa Mahakumbh video viral)

मोनालिसा महाकुंभ में जब अपनी आंखों की वजह से वायरल हुई थीं तबसे उनके इंस्टाग्राम पर कई वीडियो हैं। अब जब फिर मोनालिसा चर्चा में हैं तो उनका एक वीडियो और सामने आया है। इसमें वह कैमरे से मुंह छुपाती दिख रही हैं वह कैमरे में ना आने के लिए अपने चेहरे को चुन्नी से तो कभी अपने हाथ से ढक रही हैं। सनोज मिश्रा मोनालिसा की किस्मत चमकाना चाहते थे और यह वजह थी कि वह मोनालिसा को पढ़ाई भी करवाते थे। उन्हें अपने साथ फ्लाइट में भी ट्रेवल करवाते थे। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स मोनालिसा का ये पुराना वीडियो वायरल कर रहे हैं। जो जनवरी महीने का बताया जा रहा है। मोनालिसा एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। लोग जैसे ही उन्हें देखते हैं तो उनका वीडियो बनाते हैं। उनसे मिलकर बात करते हैं। उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं। कभी-कभी वह इन चीजों से परेशान भी दिखाई देती हैं।
यह भी पढ़ें

वायरल गर्ल मोनालिसा के ताऊजी का चौंकाने वाला खुलासा! बोलें- डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हमारे साथ…

हमारी बेटी है एक दम सुरक्षित बोले मोनालिसा के ताऊजी (Monalisa Director Sanoj Mishra)

मोनालिसा के परिवार से हाल ही में उनके ताऊ जी का एक बयान भी सामने आया था, इसमें उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हमारे साथ कोई गलत काम नहीं किया और हमारी बेटी इंदौर में हैं और अपने पिता के साथ वहीं पढ़ाई कर रही हैं और एक्टिंग सीख रही हैं। वह एक दम स्वस्थ हैं। वहीं, मोनालिसा के एक्टिंग सीखते हुए और करते हुए कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिन्हें लोग पसंद भी करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मोनालिसा कैमरे से छुपाती दिखी अपना चेहरा, हीरोइन बनने से पहले हुआ ये वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो