scriptमेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे जज करने से पहले… | neha-kakkar-breaks-silence-on-melbourne-concert-controversy | Patrika News
बॉलीवुड

मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे जज करने से पहले…

Neha Kakkar Melbourne Concert Controversy: सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वजह मेलबर्न में हुआ उनका लेटेस्ट कॉन्सर्ट, जिसमें वो काफी लेट पहुंची थीं। अब इस विवाद पर सिंगर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मुंबईMar 27, 2025 / 05:39 pm

Jaiprakash Gupta

Neha Kakkar

Neha Kakkar

Neha Kakkar Melbourne Concert Controversy: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़े रहती हैं।

हाल ही में उनका मेलबर्न कॉन्सर्ट विवादों में आ गया, जहां उन्हें लेट पहुंचने को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इस विवाद पर अब नेहा कक्कड़ ने भी चुप्पी तोड़ी है। 
यह भी पढ़ें

क्या सही में नहीं बनती सास-बहू की जोड़ी? जानिए Aishwarya Rai के बारे में जया बच्चन ने क्या कहा था

मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची थीं नेहा कक्कड़

दरअसल, हाल ही में हुए मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ करीब 3 घंटे देरी से पहुंचीं। जब वो स्टेज पर आईं, तो उन्होंने माफी मांगी और रोने लगीं, लेकिन वहां मौजूद कुछ दर्शकों ने नाराज होकर कहा था “आप वापस चले जाओ!”
यह भी पढ़ें

‘कश्मीर का बदला लेगा गाजी’, नई मूवी में दिखेगा इमरान हाशमी का इंटेंस लुक, जानिए रिलीज डेट

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दिया भावुक रिएक्शन

अब नेहा ने भी इस बारे में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा-“सच्चाई का वेट करो, मुझे इतनी जल्दी जज करने के लिए आपको पछतावा होगा।”
Neha Kakkar Melbourne Concert Controversy
नेहा कक्कड़ की स्टोरी
इसके साथ ही उन्होंने एक दुख दिखाने वाला इमोजी भी शेयर किया। उनकी ये स्टोरी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है।  

टोनी कक्कड़ ने बहन का लिया पक्ष

इस पूरे मामले पर उनके भाई टोनी कक्कड़ ने भी रिएक्शन दिया और अपनी बहन का सपोर्ट किया। टोनी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा- “मान लीजिए मैंने आपको अपने शहर बुलाया है और होटल, टिकट, पिकअप की जिम्मेदारी मेरी है, लेकिन जब आप वहां जाते हैं तो आपको कुछ नहीं मिलता। इस सिचुएशन में आप किसे जिम्मेदार मानेंगे?”
टोनी के ये कहने के बाद नेहा कक्कड़ के फैंस ने भी टूर के मैनेजमेंट से सवाल किए थे। अब वो उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। वो भी जानना चाहते हैं कि क्या ये सिर्फ एक मैनेजमेंट फेलियर था या कुछ और?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे जज करने से पहले…

ट्रेंडिंग वीडियो