Nagin Shraddha Kapoor: फेमस एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की लास्ट मूवी ‘CTRL’ दर्शकों के बीच खलबली मचा दी थी। इस फिल्म के अनोखे और नई सोच वाले कॉन्सेप्ट ने सभी को हैरान कर दिया। एक प्रोड्यूसर के तौर पर निखिल ने ऐसी फिल्म बनाई जो दर्शकों से जुड़ी और उन्होंने इसे खूब सराहा। अब निखिल द्विवेदी अपनी अगली फिल्म ‘नागिन’ के लिए तैयार हो रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है।
निखिल द्विवेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘नागिन’ के स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है: “मकर संक्रांति और फाइनली..”
एक्टर ने इसकी स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर कर फैंस के बीच हलचल मचा दी है। बता दें कि फिल्म को साकेत चौधरी द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मूवी में श्रद्धा कपूर लीड रोल प्ल कर सकती हैं।
वो इस मूवी में इच्छाधारी नागिन बनकर पर्दे पर छाएंगी। बीते कुछ दिनों पहले नागिन के रूप में श्रद्धा कपूर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि, अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बात करें निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म ‘CTRL’ तो इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली। ‘CTRL’ को “भारत का ब्लैक मिरर” कहा गया है। इसमें अनन्या पांडे और विहान समत लीड रोल में दिखे थे। अब देखना ये है कि नागिन कैसा प्रदर्शन करती है बॉक्स ऑफिस पर और क्या श्रद्धा कपूर ये मूवी करेंगी? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।