Nimrat Kaur: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर 42 साल की हैं और वो अभी भी सिंगल हैं। उन्होंने 2005 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘यहां’ के साथ की थी। वो अब तक कई हिट मूवीज में काम कर चुकी हैं। जैसे ‘लंचबॉक्स’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘दसवीं’।
मशहूर एक्टर इरफान खान की फिल्म ‘लंचबॉक्स’ से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। उनके अभिनय को खूब सराहा जाता है। एक्ट्रेस ने अभिषेक बच्चन के साथ भी काम किया था।
फिल्म दसवीं में दोनों साथ दिखे थे, तभी से ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों साथ हैं या डेटिंग कर रहे हैं। मगर ये सारी बातें अफवाह निकलीं। ऐसा कुछ नहीं है।
निमरत कौर की लेटेस्ट पोस्ट
अब निमरत कौर की एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने इस पोस्ट में अपने नए साथी से मिलवाया है। उसकी एक फोटो के साथ उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा-‘अपने चाय के साथी के साथ घर वापसी।’
वायरल हो रही इस फोटो में निमरत की बिल्ली को उनके सोफे पर बैठे नजर आ रही हैं। इससे पहले निमरत ने फूलों के खेत में पोज देते हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें उन्होंने लिखा था- ‘खिलखिलाते खेतों में खेलती हुई खातून क्या पांच लगातार बोल सकते हो मेरे यार!?’
निमरत कौर का नाम भले ही अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ता रहा हो, लेकिन कभी एक्ट्रेस ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह चाहे कुछ भी करें, लोग हमेशा वही कहेंगे जो वे चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि चुगलियां लोग करते ही हैं, इसलिए वह इसके बजाय अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चुनती हैं।