Nora Fatehi: मशहूर ‘बेली डांसर’ नोरा फतेही का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। दिलबर-दिलबर फेम एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘माय फेवरेट पार्ट’
वीडियो में साफ देखा जा सकता है, नोरा हाल ही में रिलीज सांग ‘आए हाए’ पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं। रैपर करण औजला और नेहा कक्कड़ का यह गाना बीते कल रिलीज किया गया था। जिसे नोरा ने अपना फेवरेट पार्ट बताया है।
वीडियो सामने आने के बाद यूजर का क्या है कहना?
नोरा ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उस पर फैंस ढेरों कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर लिखा, “आप वीडियो में पसंदीदा हिस्सा हैं” दूसरे यूजर ने लिखा, ‘‘आए हाए क्या बात है नोरा’
रिलीज के बाद फैंस से मिल रहा है अपार प्यार
ओ साकी-साकी और कमरिया जैसे हिट गानों के बाद नोरा फतेही का हाल ही में गायक और रैपर करण औजला के साथ म्यूजिक वीडियो ‘आए हाए’ हर जगह दिल जीत रहा है। रिलीज के बाद से ही इस ट्रैक को प्रशंसकों से अपार प्यार मिला है। जिससे नोरा सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट शेयर कर रही हैं।
बता दें नोरा ने हाल ही में अपने डांस मूव्स से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया था। तब एक्ट्रेस ने रैपर “यो यो हनी सिंह” के ‘पायल’ सॉन्ग पर जोरदार ठुमके लगाकर सबको दीवाना बना दिया था।