scriptPriyanka Chopra की Bollywood में वापसी, Krish 4 और Hollywood फिल्म का बड़ा ऐलान | Priyanka Chopra Returns to Bollywood with SS Rajamouli Film, Krish 4 and Hollywood Project | Patrika News
बॉलीवुड

Priyanka Chopra की Bollywood में वापसी, Krish 4 और Hollywood फिल्म का बड़ा ऐलान

Priyanka Chopra Krish 4: फिल्म ‘कृष 4’ इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। यशराज स्टूडियो इसके विजुअल्स पर बड़े पैमाने पर काम कर रहा है ताकि यह फिल्म पहले से भी अधिक भव्य और दमदार बन सके। प्रियंका चोपड़ा की वापसी से बॉलीवुड में नई एनर्जी आएगी।

मुंबईApr 15, 2025 / 03:23 pm

Vikash Singh

Priyanka Chopra Bollywood Comeback: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारतीय पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। एस.एस. राजामौली की अपकमिंग फिल्म में वो साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही फिल्म से जुड़ी डिटेल्स सामने आ सकती हैं।
priyanka chopra

‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन के साथ फिर नजर आएंगी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ सकती है। ‘कृष’ फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन इस बार निर्देशन की कमान खुद संभाल सकते हैं और प्रियंका के किरदार ‘प्रिया’ की वापसी भी तय मानी जा रही है।
priyanka chopra

हॉलीवुड में भी नहीं थमी प्रियंका की रफ्तार

बॉलीवुड के साथ-साथ प्रियंका हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी एक्टिव बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में ‘बेवॉच’ को-स्टार जैक एफ्रोन के साथ एक नई फिल्म की घोषणा की है। प्रियंका ने यह खुलासा हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में किया और सोशल मीडिया पर इंटरव्यू की फोटोज शेयर कर इसकी कंफर्म भी की।
priyanka chopra

युवा अपराधी की कहानी पर आधारित है नई हॉलीवुड फिल्म

प्रियंका की यह अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म एक युवा अपराधी की कहानी पर आधारित है, जो जेल से छूटने के बाद एक टीवी कोर्टरूम शो के जज को बंधक बना लेता है। उसे लगता है कि उसी जज के फैसले ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। फिल्म में कॉमेडी का तगड़ा तड़का भी देखने को मिलेगा। हालांकि, फिल्म के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

Nepali बहू बनी Prajakta Koli का वीडियो वायरल, शराब पीते हुए दिखीं उदास

फैंस में जबरदस्त उत्साह

प्रियंका के इस ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में एक साथ एक्टिव रहने वाली प्रियंका को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
priyanka chopra

ऋतिक-प्रियंका की मुलाकात ने बढ़ाई ‘कृष 4’ की चर्चा

हाल ही में यूएस टूर के दौरान ऋतिक रोशन ने प्रियंका और उनके पति निक जोनास से मुलाकात की थी। चारों की साथ में शेयर की गई फोटो ने ‘कृष 4’ की अटकलों को और तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ें

अप्रैल में OTT पर धमाल, देखें इस हफ्ते की स्पेशल वेब सीरीज और फिल्में

‘कृष 4’ के प्री-प्रोडक्शन पर तेज़ी से हो रहा है काम

फिल्म ‘कृष 4’ इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। यशराज स्टूडियो इसके विजुअल्स पर बड़े पैमाने पर काम कर रहा है ताकि यह फिल्म पहले से भी अधिक भव्य और दमदार बन सके। प्रियंका चोपड़ा की वापसी से बॉलीवुड में एक नई एनर्जी आ गई है, और दर्शकों को अब उनके दोनों प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Priyanka Chopra की Bollywood में वापसी, Krish 4 और Hollywood फिल्म का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो