scriptRace 4 का विलेन हुआ फाइनल! अब ये एक्टर लेगा सैफ अली खान से पंगा | Race 4-update saif-ali khan harshvardhan- rane villain sidharth Malhotra | Patrika News
बॉलीवुड

Race 4 का विलेन हुआ फाइनल! अब ये एक्टर लेगा सैफ अली खान से पंगा

Race 4 Update: रेस 4 की लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। इसमें सैफ अली खान के साथ एक नया विलेन दिखाई देगा। इसका नाम जानकर फैंस पक्का खुश हो जाएंगे।

मुंबईMar 09, 2025 / 03:14 pm

Jaiprakash Gupta

Race 4-update saif-ali khan harshvardhan- rane villain sidharth Malhotra

Race 4 Update

Race 4 Update: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म रेस 4 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन अब तक इसके डायरेक्टर, बाकी कास्ट और शूटिंग लोकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

ये एक्टर बनेगा विलेन 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के उभरते सितारे हर्षवर्धन राणे को इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया है। उनकी पॉपुलैरिटी सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद काफी बढ़ी है और अब उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस 4 में उनका एंट्री लेना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Govinda से तलाक की खबरों के बीच सुनीता आहूजा ने दी खुशखबरी, खुशी से झूम उठे फैंस

कब शुरू होगी रेस 4 की शूटिंग

Race 4 Update
हर्षवर्धन राणे और सैफ अली खान
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी इस फिल्म के लिए कास्ट किया जा सकता है। मूवी से जुड़े शिराज अहमद (जो पहले की रेस फिल्मों के लेखक भी रहे हैं) ने बताया कि रेस 4 की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी।

रेस 4 की कहानी 

शिराज अहमद ने खुलासा किया कि रेस 4 की कहानी पहले दो भागों की दुनिया से जुड़ी होगी। इसका मतलब है कि पुराने किरदारों को फिर से देखने का मौका मिल सकता है।

रेस 4 की स्टार कास्ट 

बात करें रेस 3 कि तो इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। इसमें सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे बड़े सितारे थे। अब जब रेस 4 को एक बड़े रीबूट के रूप में देखा जा रहा है। इसमें सैफ अली खान, हर्षवर्धन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे दिखेंगे। हालांकि, अभी इसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Race 4 का विलेन हुआ फाइनल! अब ये एक्टर लेगा सैफ अली खान से पंगा

ट्रेंडिंग वीडियो