scriptSushmita Sen से ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती कायम! रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस संग रिश्ते को लेकर किए कई खुलासे | Rohman-shawl-sushmita-sen-breakup-friendship-interview | Patrika News
बॉलीवुड

Sushmita Sen से ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती कायम! रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस संग रिश्ते को लेकर किए कई खुलासे

Sushmita Sen Ex-Boyfriend Rohman Shawl: सुष्मिता सेन के पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी वो सिंगल क्यों हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अलग होने के बाद भी दोनों के बीच अब कैसा रिश्ता है।

मुंबईMar 21, 2025 / 04:14 pm

Jaiprakash Gupta

Sushmita Sen Rohman Shawl

Rohman Shawl And Sushmita Sen

Sushmita Sen Ex-Boyfriend Rohman Shawl: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल-एक्टर रोहमन शॉल का रिश्ता लंबे समय तक चर्चा में रहा। अलग होने के बावजूद अब भी दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहमन ने इस रिश्ते को लेकर कई बातें कही हैं, जिससे फैंस हैरान भी हैं और इमोशनल भी।

रिश्ता खत्म नहीं हुआ

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रोहमन शॉल ने कहा-“हम अब भी अच्छे दोस्त हैं। सुष्मिता मेरे जीवन की अहम हिस्सा हैं और मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा।”
यह भी पढें: Malaika से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को अभिषेक ने दी शादी की टिप, वीडियो में बोले- तुम्हारी शादी…

उन्होंने साफ किया कि भले ही रिलेशनशिप खत्म हो गया हो, लेकिन इमोशनल कनेक्शन और सम्मान अब भी जिंदा है।

“लोग समझते हैं मैं अब भी सुष्मिता के साथ हू!”

रोहमन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लोग अब भी उन्हें सुष्मिता का पार्टनर समझते हैं, इसलिए उन्हें कोई नया रिलेशनशिप ऑफर नहीं करता। उन्होंने कहा कि वो अब भी सिंगल हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी जोड़ा कि वो अब भी प्यार और रिश्तों पर भरोसा रखते हैं।
यह भी पढें:हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, कोर्ट ने Divorce पर लगाई मुहर

ब्रेकअप के बाद भी “आर्या” और “ताली” के सेट पर पहुंचे रोहमन

रोहमन ने बताया कि दोस्ती की एक मिसाल पेश करते हुए वो सुष्मिता की वेब सीरीज ‘आर्या’ और ‘ताली’ के सेट पर भी साथ रहे। उन्होंने कहा-“मैं हमेशा उनकी कामयाबी का सपोर्टर रहूंगा। दोस्त होने का मतलब ही यही है।”

मॉडलिंग से एक्टिंग की ओर बढ़े कदम

रोहमन ने बताया कि सुष्मिता से जुड़ने के बाद लोगों ने मान लिया कि वो एक्टिंग करने लगेंगे। इसलिए उन्हें मॉडलिंग के कम प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। अब रोहमन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उत्साहित भी हैं।

सुष्मिता की बेटी रेनी और अलीशा के साथ भी है गहरा रिश्ता

सुष्मिता की बेटियां रेनी और अलीशा भी रोहमन के बेहद करीब हैं। उन्होंने कहा-“मैं अब भी उनसे मिलता हूं। वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हैं।”
यह भी पढें: तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने

रोहमन की बातों से ये साफ होता है कि उनका रिश्ता केवल दो लोगों के बीच नहीं था, बल्कि एक परिवार जैसा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushmita Sen से ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती कायम! रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस संग रिश्ते को लेकर किए कई खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो