Salman Khan की सुपरहिट मूवी ‘तेरे नाम’ की भिखारन अब बन गई है डायरेक्टर, पहचान पाना हुआ मुश्किल
Salman Khan Tere Naam Dumb Beggar: सलमान खान की मूवी तेरे नाम लोगों को काफी पसंद आई थी। इसे लोग आज भी टीवी पर देखना पसंद करते हैं। इसमें एक एक्ट्रेस ने भिखारिन का रोल प्ले किया था, वो एक्टर के साथ दिखी थी। अब वो बहुत बड़ी डायरेक्टर बन गई हैं।
Salman Khan Tere Naam Dumb Beggar: साल 2003 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। फिल्म की कहानी, गाने और सलमान का राधे वाला अंदाज आज भी याद किया जाता है।
Tere Naam Dumb Beggar राधिका चौधरी तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘तेरे नाम’ उनकी दूसरी हिंदी फिल्म थी। इसमें उनका किरदार छोटा जरूर था, लेकिन बहुत असरदार था। फिल्म में एक सीन में राधे (सलमान खान) गूंगी भिखारन की इज्जत बचाते हैं और यहीं से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है।
राधिका चौधरी अब एक्टिंग छोड़कर डायरेक्शन और प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने कश्मीरा शाह, सतीश कौशिक और इम्तियाज अली जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। उनकी तस्वीरों में उन्हें देश-विदेश में ट्रैवल करते भी देखा जा सकता है।
राधिका की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं। उनका लुक और लाइफस्टाइल अब बिल्कुल बदल चुका है। सादगी से भरे उनके किरदार से बिल्कुल उलट, अब वो एक ग्लोबल और प्रोफेशनल अंदाज में नजर आती हैं।
सलमान का ‘राधे’ अंदाज बना था आइकॉनिक
फिल्म ‘तेरे नाम’ ने सलमान खान के करियर को नया मोड़ दिया। उनका हेयरस्टाइल, ब्रेसलेट और डायलॉग डिलीवरी वायरल हो गई थी। फिल्म में भूमिका चावला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इस जोड़ी ने बाद में ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ में भी साथ काम किया था।