Saif Ali Khan Latest Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को मुंबई के जुहू इलाके में एक फाइव स्टार होटल में देखा गया। जानकारी के मुताबिक एक्टर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ज्वेल थीफ : द हाइस्ट बिगिन्स’ का टीजर लॉन्च में पहुंचे थे। वह पाताल लोक फेम जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
बता दें एक्टर चाकू कांड के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए। अभिनेता को डेनिम शर्ट और पैंट पहने देखा गया। वह नेटफ्लिक्स के कार्यक्रम में ‘कूल’ दिख रहे थे और उन्होंने मूंछें भी रखी हुई थीं।
अभिनेता पर कई बार चाकू से वार
सैफ पर एक हमलावर ने उनके बांद्रा स्थित घर में उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसकर हमला किया। जिसके बाद अभिनेता लहूलुहान अवस्था में खुद ही अस्पताल गए थे, उस दौरान उनके साथ उनका बेटा तैमूर भी था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला था। आरोपी से लड़ने की कोशिश में अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया गया। अभिनेता को चाकू से छह घाव हुए, जिनमें से दो गंभीर बताए गए क्योंकि वे उसकी रीढ़ के करीब लगे थे।
बता दें इससे पहले, एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स मुंबई ने बीमा के संबंध में महत्वपूर्ण सवाल उठाते हुए मामले में कदम रखा था। एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स मुंबई ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) को पत्र लिखकर दावों की त्वरित स्वीकृति पर संदेह जताया है क्योंकि इसमें एक प्रभावशाली हस्ती शामिल है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हमलावर शहजाद की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस केस को लेकर आय दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। देखें वीडियो-