‘सिकंदर’ का हुआ हाल बुरा, L2: Empuraan भी गिरी औंधेमुंह, जानें ‘छावा’ का 55वें दिन का हाल
Sikandar Vs L2: Empuraan Box Office: सलमान खान की सिकंदर और मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान को छावा 55 दिन बाद भी कड़ी टक्कर दे रही है। बुधवार के आंकड़े आ गए हैं।
सिकंदर, एल 2 एम्पुरान और छावा का बुधवार कलेक्शन आया सामने
Sikandar Vs L2: Empuraan Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सुपरस्टार की फिल्मों की लाइन लगी हुई है। जहां एक तरफ सलमान खान की सिकंदर है तो दूसरी तरफ मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान और विक्की कौशल की छावा है। सिकंदर को थिएटर में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और लगातार फिल्म का कलेक्शन लुढ़कते जा रहा है। वहीं, एल 2 एम्पुरान की कमाई में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन इन दिनों इन दोनों फिल्मों को जो कड़ी टक्कर दे रही हैं वह न्यू कमर एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा है। जो 55वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। आइये जानते हैं इन तीनों फिल्मों का बुधवार को कलेक्शन कैसा रहा…
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन ऐसा हुआ हाल (Sikandar Box Office Collection Day 11)
Sacnilk के आंकड़े आ गए हैं। सिकंदर फैंस की उम्मीद पर नहीं उतर पाई और यह फिल्म के कलेक्शन में साफ देखने को मिला है। सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन बुधवार यानी 9 अप्रैल को महज 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 107.10 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का कलेक्शन देख कहा जा रहा है कि फिल्म अपना बजट भी पूरा नहीं कर पाएगी और ये फिल्म सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
26 करोड़ रुपये
Day 2
29 करोड़ रुपये
Day 3
19.5 करोड़ रुपये
Day 4
9.75 करोड़ रुपये
Day 5
6 करोड़ रुपये
Day 6
3.5 करोड़ रुपये
Day 7
3.75 करोड़ रुपये
Day 8
4.75 करोड़ रुपये
Day 9
1.75 करोड़ रुपये
Day 10
1.5 करोड़ रुपये
Day 11
1.35 करोड़ रुपये
Total
107.10 करोड़ रुपये
एल 2 एम्पुरान की 14वें दिन हुई रफ्तार कम (L2: Empuraan Box Office Collection Day 14)
एल 2 एम्पुरान को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म की कमाई भले ही बेहद कम हो रही है, लेकिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद मेकर्स खुश हो सकते हैं। इस फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। मेकर्स को इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी फिल्म उसपर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन यानी बुधवार 9 अप्रैल को 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 102.35 करोड़ रुपये हो गई है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
21 करोड़ रुपये
Day 2
11.1 करोड़ रुपये
Day 3
13.25 करोड़ रुपये
Day 4
13.65 करोड़ रुपये
Day 5
11.15 करोड़ रुपये
Day 6
8.55 करोड़ रुपये
Day 7
5.65 करोड़ रुपये
Day 8
3.9 करोड़ रुपये
Day 9
2.9 करोड़ रुपये
Day 10
3.5 करोड़ रुपये
Day 11
3.85 करोड़ रुपये
Day 12
1.56 करोड़ रुपये
Day 13
1.3 करोड़ रुपये
Day 14
1.15 करोड़ रुपये
Total
102.35 करोड़ रुपये
छावा 55वें दिन भी छाई (Chhaava Box Office Collection Day 55)
छावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने होने वाले हैं। फिल्म का क्रेज फैंस के बीच से खत्म ही नहीं हो रहा। फिल्म लगातार एक जबरदस्त कलेक्शन किए जा रही है। बुधवार यानी रिलीज के 55वें दिन भी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने 35 लाख का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 599.55 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये था। ऐसे में इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज़्यादा कमाई कर ली है और 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।