Salman Khan की ‘सिकंदर’ ईद पर होगी रिलीज, दो मेगाबजट फिल्मों से कड़ी टक्कर
फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है। इसे करीब 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया है। सलमान खान ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।
Salman Khan Sikandar Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके अपॉजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है और यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने वाली है।
फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है। इसे करीब 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया है। सलमान खान ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट भी लगी, लेकिन उन्होंने बिना रुके शूटिंग पूरी की। हालांकि, इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस की राह आसान नहीं होगी क्योंकि इसे दो अन्य बड़ी और मेगाबजट फिल्मों से टक्कर मिलेगी।
27 मार्च को रिलीज होगी मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’
सलमान खान की फिल्म से पहले, 27 मार्च को ‘एल2: एम्पुरान’ रिलीज होगी। यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज के रूप में आ रही है और इसमें मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन सहित कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को पृथ्वीराज ने ही डायरेक्ट किया है।
रजनीकांत ने बताया ब्लॉकबस्टर
फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। इसकी एडवांस बुकिंग भी तेजी से हो रही है और फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘लुसिफर’ का सीक्वल है और इसे मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।
‘एल2: एम्पुरान’ का बजट और लोकप्रियता
इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बेंगलुरु के एक नर्सिंग कॉलेज ने इस फिल्म की रिलीज के दिन छुट्टी की घोषणा की है, जिससे फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।
ईद पर ही रिलीज होगी नितिन और श्रीलीला की मेगाबजट फिल्म
सलमान खान की ‘सिकंदर’ को दूसरी टक्कर नितिन और श्रीलीला की फिल्म से मिलेगी, जो ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म करीब 100 करोड़ के बजट में बनी है और इसके ट्रेलर को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में एसजे सूर्या और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘सिकंदर’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर चुनौती
सलमान खान की ‘सिकंदर’ को दो मेगाबजट फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ और नितिन-श्रीलीला की फिल्म पहले से ही चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ईद के मौके पर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती है।