Salman Khan की ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई!
‘सिकंदर’ को साल 2025 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है। सलमान खान के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रिलीज से पहले ही शानदार एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी कुछ बयां कर रहे हैं।
Sikandar Advance Booking Day 1: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 25 मार्च से शुरू हुई एडवांस टिकट बिक्री में सिर्फ कुछ ही घंटों में भारी संख्या में टिकट बिक चुके हैं।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 34,469 टिकटों की बिक्री दर्ज की है। इससे पहले ही दिन की एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 1.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, ब्लॉक सीटों समेत कुल एडवांस बुकिंग से अब तक 3.32 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।
‘सिकंदर’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म
‘सिकंदर’ को साल 2025 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है। सलमान खान के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रिलीज से पहले ही शानदार एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करने वाली है।
‘सिकंदर’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदास ने किया है, जो इससे पहले आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ बना चुके हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी महत्वपूर्ण किरदारों में होंगे। ‘सिकंदर’ इस ईद, 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले कितनी बड़ी कमाई कर पाती है!