शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी की समझदारी की तारीफ की (Shatrughan Sinha Support Sonakshi Sinha)
शत्रुघ्न सिन्हा ने X पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसमें अपने दिल की बात कही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि सोनाक्षी ने सबको सही तरीके से जवाब दे दिया है, जिसके बाद उन्हें कुछ भी कहने की जरूरत नहीं रह गई है। उन्होंने लिखा, “हाल-फिलहाल में जो चीजें हुईं, उन पर हमारी आंखों का तारा सोनाक्षी सिन्हा ने जिस तरह की समझदारी दिखाई और उस पर दिमाग से काम लिया, उसको हमारा पूरा सपोर्ट है। मैं जरूर कहना चाहूंगा कि सोनाक्षी ने बहुत ही अच्छी तरह से चीजों को समय रहते हैंडल किया है। मैं उसके दिए गए रिस्पांस से बहुत खुश हूं। मैं अपने उन दोनों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस मामले में हमारा साथ दिया है। खास करके हमारी पढ़े-लिखे साथी सुरेन्द्र राजपूत और बेहतरीन महिला सुप्रिया जी का। इन दोनों ने जिस तरह से बात रखी, वो काबिल-ए-तारीफ है। मुकेश खन्ना का मामला भी खत्म हो चुका है और उन्हें ठीक जवाब मिल चुका है तो हमें कुछ भी कहने की जरूरत रह गई है क्या? मैं अपने विचार और सूचना शेयर कर रहा हूं ताकि लोग मामले को ठीक से समझ पाएं। जय हिंद।” फैंस ने शत्रुघ्न सिन्हा के भी पूछे सवाल (Sonakshi Sinha Instagram)
शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक पिता अपनी बेटी से कितना ही नाराज क्यों न हो, लेकिन वह दुनिया को कोई हक नहीं देता कि उसकी बेटी को कोई बातें सुनाए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “सोनाक्षी जी आप किस्मत वाली हैं कि आपको शत्रुघ्न सिन्हा जैसे पिता मिले, जो आपको गलत होने के बाद भी दुनिया के सामने झुकने नहीं दे रहे।” दूसरे ने लिखा, “2019 का मामला अब क्यों इतना उठ रहा है।” तीसरे ने लिखा, “शत्रुघ्न सिन्हा जी आपकी बेटी को गलत तो आपके खुद के बेटे लव सिन्हा ने भी बताया था।”