मौत से कुछ घंटे पहले शेफाली जरीवाला ने ली थी ये ड्रिप, करीबी दोस्त ने किया खुलासा, बोलीं- उसने पराग से कहा कि…
Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला सुंदर दिखने के लिए ड्रिप लेती थी। अपनी मौत से कुछ घंटे पहले भी उन्होंने यही किया था। उन्हीं की करीबा दोस्त ने सारा सच बताया है।
Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत की गुत्थी एक राज बनती जा रही है। पहले सामने आया था कि शेफाली जरीवाला की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अब धीरे-धीरे कई खुलासे हो रहे हैं। शेफाली को लेकर पहले भी सामने आया था कि वह खुद को जवान रखने के लिए अलग-अलग एंटी एजिंग दवाएं ले रही थी। अब ऐसे ही शेफाली की दोस्त पूजा घई ने एक बड़े राज से पर्दा हटाया है। उन्होंने बताया कि शेफाली ने अपने निधन वाले दिन भी विटामिन सी IV ड्रिप ली थी।
शेफाली जरीवाला की करीबा दोस्त पूजा ने बताई सच्चाई (Shefali Jariwala Friend Pooja Ghai)
जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में शेफाली की करीबी दोस्त रही पूजा घई ने कई बातें बताई। पूजा ने कहा, “जो मैं परिवार और पराग की बातों से समझी हूं वह ये है कि घर में सत्यनारायण की पूजा हुई थी असल में जब अगले दिन हमें अंतिम संस्कार के लिए शेफाली को लेने के लिए घर में जाने की इजाजत मिली, तब मुझे पता चला कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया गया था। शेफाली का उस दिन व्रत था तो उसने रात का खाना खाया और पराग से कहा कि वह कुत्ते को टहलाने ले जाए। जैसे ही वह नीचे गया, उसे हेल्पर ने बताया कि दीदी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जिसके बाद पराग ऊपर आया।”
पराग ने जब शेफाली को देखा तो उसका शरीर भारी हो गया रखा था (Shefali Jariwala Death Reason)
पूजा ने आगे कहा, “पराग ने जब शेफाली को देखा तो उसकी प्लस चल रही थी, लेकिन वह आंखें नहीं खोल पा रही थी। उसके शरीर में बिल्कुल भी हरकत नहीं थी, जैसे एकदम भारी हो गया हो। उसके बाद पराग उसे अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक शेफाली इस दुनिया से जा चुकी थी। पुलिस जब शेफाली के घर जांच के लिए पहुंची थी तब मैं वही थीं।। जब मैं वहां खड़ी थी, तो पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को बुलाया जिसने उसे IV ड्रिप दी थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कौन सी दवा ले रही थी, और तब पता चला कि उसने IV ड्रिप ली थी।”
शेफाली ऐसे पेशे में थी जहां उसे बेस्ट देना होता था
विटामिन C लेना एक बहुत ही सामान्य बात है। मतलब हम सब विटामिन C लेते हैं, है ना? मुझे लगता है कि कोविड 19 के बाद से लोग विटामिन C को बहुत नियमित रूप से लेने लगे हैं। और विटामिन सी एक ऐसी चीज है जो मैं भी लेती हूं। इसलिए यह एक बहुत ही सामान्य बात है। असल में, अगर आप दुबई में सड़कों पर चलते हैं, तो आपको आम क्लीनिक और सैलून में कई विटामिन सी ड्रिप दिखाई देंगे। वह एक ऐसे पेशे में थी जहां उसे अपना बेस्ट करना था, और वह अपना बेस्ट कर रही थी। वह सबसे अच्छी दिखती थी।”