सिकंदर और एल 2 एम्पुरान के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर
Sikandar vs L2 Empuraan Box Office Collection: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) फ्लॉप कैटेगरी में जा रही हैं। फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। इसकी एक वजह मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ को भी माना जा रहा है। दोनों फिल्में एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां एक तरफ ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं वहीं, ‘एल 2 एम्पुरान’ (L2 Empuraan) 9 दिन से थिएटर में लगी हुई है। दोनों ही फिल्मों के स्टार का क्रेज अलग ही है, लेकिन सलमान खान के फैंस उनकी ‘सिकंदर’ की परफॉर्मेंस से नाखुश हैं। ऐसे में ‘सिकंदर’ फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच गई है। ‘एल 2 एम्पुरान’ का भी हाल कुछ ऐसा ही हैं आइये जानते हैं दोनों ही फिल्मों ने शुक्रवार को कैसी कमाई की। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार ‘सिकंदर’ ‘एल 2 एम्पुरान’ से थोड़ी आगे रही है।
‘सिकंदर’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ दे रहीं एक दूसरे को टक्कर (Sikandar And L2 Empuraan Box Office Clash)
सलमान खान की ‘सिकंदर’ रविवार 30 मार्च 2025 ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई थी। ओपनिंग पर ‘सिकंदर’ ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन ईद पर वहीं हुआ जो सबने सोचा था ‘सिकंदर’ ने छलांग लगाई और दूसरे दिन 29 करोड़ की कमाई कर डाली, लेकिन इसके बाद लगातार फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया। तीसरे दिन 19.5 और चौथ दिन 9.75 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई और पांचवे दिन महज 6 करोड़ पर ही सिमट कर रह गई। वहीं, रिलीज के छठे दिन यानी 4 अप्रैल शुक्रवार को इसकी कमाई फिर गिरी और ‘सिकंदर’ ने 3.75 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 94 करोड़ रुपए हो गया है। वीकेंड पर मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी कर सकती है।
वीकेंड पर ‘सिकंदर’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ को है बेहतर कलेक्शन करने की उम्मीद
वहीं, अगर मोहनलाल (Mohanlal) की ‘एल 2 एम्पुरान‘ की बात करें तो ये फिल्म 27 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 21 करोड़ रुपए की ओपनिंग की। हालांकि, दूसरे दिन से इसकी कमाई में गिरावट शुरू हुई। फिल्म ने विदेशी बाजारों में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन भारत में यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी। पहले हफ्ते में यह फिल्म 88.25 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। वहीं, 9वें दिन यानी शुक्रवार 4 अप्रैल को फिल्म महज 3 करोड़ रुपए ही बटोर सकी। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 91.25 करोड़ रुपए हो गया है। ‘सिकंदर’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ एक दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही है। वीकेंड पर देखने होगा की कौन सी फिल्म कैसी कमाई कर सकती है।