सिकंदर देख फैंस दे रहे ये रिएक्शन (Salman Khan Sikandar X Review)
सलमान खान की फिल्म सिकंदर को देख फैंस खुश हो रहे तो कई फिल्म की कहानी को बेहद खराब बता रहे हैं। कहीं, थिएटर में भाईजान की एंट्री पर सीटियां बज उठी तो कही लोगों ने बाहर आते हुए फिल्म को सर दर्द बता दिया। एक यूजर ने फिल्म को बेहद शानदार बताया। एक यूजर ने लिखा, “बड़े स्केल पर एंटरटेनमेंट और क्लाइमेक्स दिल को छू लेने वाली कहानी है। हमारा भाई शानदार है।” दूसरे ने कैमरे पर कहा, फिल्म की कहानी कब शुरू हुई कब खत्म हुई कुछ समझ नहीं आया।
सिकंदर पहले दिन कर सकती है धमाकेदार कलेक्शन (Sikandar Box Office Collection Day 1 Prediction)
फिल्म ‘सिकंदर’ का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म से पहली बार सलमान खान साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन, काजल अग्रवाल ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है। सैकनिल्क (Sacnilk) के अनुसार, सिकंदर फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग के दौर से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। ‘सिकंदर’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें, तो अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान खान की यह 35-40 करोड़ रुपए कमा सकती है।