scriptतलाक की खबरों के बीच बेटे के बर्थडे पर Govinda रहे एब्सेंट, वीडियो आया सामने   | Sunita ahuja celebrated son yashvardhan birthday actor govinda was absent | Patrika News
बॉलीवुड

तलाक की खबरों के बीच बेटे के बर्थडे पर Govinda रहे एब्सेंट, वीडियो आया सामने  

Govinda News: गोविंदा के बेटे के जन्मदिन की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि खुद अभिनेता इसमें कहीं दिखाई नहीं दे रहे।

मुंबईMar 02, 2025 / 04:18 pm

Nisha Bharti

Govinda News

Govinda News

Govinda News: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, सुनीता ने इन अटकलों को गलत बताते हुए इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया। इसी बीच गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन आहूजा ने 1 मार्च को अपना 28वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। हैरानी की बात ये है कि इन वीडियोज से गोविंदा नहीं दिखे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज को देखकर फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या दोनों के रिश्ते में सच में दरार आ गई है?

Yashvardhan Ahuja Birthday: जन्मदिन की पार्टी से गायब दिखे गोविंदा

यशवर्धन आहूजा के 28वें जन्मदिन के मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई। इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज में यशवर्धन अपनी मां सुनीता और बहन टीना आहूजा के साथ केक काटते दिख रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि पार्टी में गोविंदा कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद एक बार फिर लोगों ने उनके और सुनीता के रिश्ते को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

तलाक की खबरों पर सुनीता आहूजा ने दी सफाई

बीते कुछ समय से गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन सुनीता ने हाल ही में इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अलग रहने की वजह साफ कर दी। उन्होंने कहा, ”जब गोविंदा ने राजनीति में कदम रखा था, तब उनके घर पर कई नेता और बड़े लोग आते थे। उस समय मैं और टीना घर में रहते थे और आरामदायक कपड़े पहनते थे। ऐसे में घर में बार-बार बाहर के लोगों का आना-जाना हमें असहज कर देता था। इसलिए हमने एक अलग फ्लैट लिया था, ताकि गोविंदा वहां अपनी मीटिंग कर सकें। हम दोनों को इस दुनिया में कोई अलग नहीं कर सकता। अगर किसी में हिम्मत है तो सामने आकर दिखाए।”
यह भी पढ़ें: बहुत निर्दयी थे Govinda, पत्नी सुनीता को कहा था इस एक्ट्रेस की तरह बनो, टूटने वाली थी सगाई

क्या है पूरा मामला?

बता दें, कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार आ गई है। हालांकि, सुनीता की सफाई के बाद भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर गोविंदा अपने बेटे की जन्मदिन पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे? इस मामले पर गोविंदा की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तलाक की खबरों के बीच बेटे के बर्थडे पर Govinda रहे एब्सेंट, वीडियो आया सामने  

ट्रेंडिंग वीडियो