scriptThe Paradise का ‘रॉ स्टेटमेंट’ हुआ आउट, नानी के अब तक के सबसे दमदार किरदार की झलक | the-paradise-glimpse-raw-statement-nani-starrer | Patrika News
टॉलीवुड

The Paradise का ‘रॉ स्टेटमेंट’ हुआ आउट, नानी के अब तक के सबसे दमदार किरदार की झलक

The Paradise Glimpse: नेचुरल स्टार नानी की आने वाली फिल्म ‘द पैराडाइज़’ की पहली झलक रिलीज कर दी गई है। इसमें नानी के एक और दमदार किरदार की झलक दिख रही है।

मुंबईMar 03, 2025 / 03:32 pm

Jaiprakash Gupta

the-paradise-glimpse-raw-statement-nani-starrer

The Paradise Glimpse

The Paradise Glimpse: ‘दसरा’ में अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर रफ और रस्टिक किरदार निभाने के बाद, नेचुरल स्टार नानी अब एक और दमदार रोल में वापसी कर रहे हैं। नानी इस बार फिर से डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला और प्रोड्यूसर सुधाकर चेरुकुरी (SLV सिनेमाज) के साथ मिलकर ‘द पैराडाइज़’ लेकर आ रहे हैं।

‘रॉ स्टेटमेंट’ ने दिखाई फिल्म की पहली झलक

आज मेकर्स ने ‘द पैराडाइज़’ का पहला लुक रिलीज किया, जिसे ‘रॉ स्टेटमेंट’ नाम दिया गया है। ये नाम खुद ही फिल्म की इंटेंसिटी को बयां करता है। इसमें दिखाई देती है फिल्म का रॉ, अनफिल्टर्ड और ग्रिट्टी नैरेटिव। साथ ही फिल्म का इंटेंस माहौल और दमदार कहानी। 
यह भी पढ़ें

नेचुरल स्टार नानी की फिल्म ‘द पैराडाइज’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज

इसका फर्स्ट टीजर काफी दमदार है। इसमें झुग्गियों में बिखरी लाशें और कौवे, भीषण विस्फोट और नानी की धांसू एंट्री फैंस का दिल जरूर जीत लेगी। नानी का लुक संकेत देता है कि नानी सिर्फ बागी नहीं, बल्कि एक लीडर बनने वाले हैं।

द पैराडाइज़ रिलीज डेट 

‘द पैराडाइज़’ से नानी की एक नई, बड़ी और ग्रैंड जर्नी की शुरुआत हो रही है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है। ये अगले साल 26 मार्च को रिलीज होगी। ‘रॉ स्टेटमेंट’ को तेलुगु, तमिल, हिंदी, इंग्लिश और स्पेनिश में रिलीज किया गया, और इसने उम्मीदों से बढ़कर दर्शकों को चौंका दिया। इसकी सिनेमाई भव्यता ने एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है और क्वालिटी को अगले स्तर तक पहुंचाया है।
अब जल्द ही इसका कन्नड़, मलयालम और बंगाली वर्जन भी रिलीज होने वाला है, जिससे ये फिल्म और ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी। इसकी यूनिवर्सल अपील को देखते हुए, इसे पैन-वर्ल्ड रिलीज दी जाएगी, जिससे ये ग्लोबल लेवल पर अपनी छाप छोड़ सके।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / The Paradise का ‘रॉ स्टेटमेंट’ हुआ आउट, नानी के अब तक के सबसे दमदार किरदार की झलक

ट्रेंडिंग वीडियो