scriptBox Office Collection: शनिवार को ताबड़तोड़ हुई Jaat की कमाई, जानें कितना हुआ सनी देओल की मूवी का कलेक्शन | sunny-deol-movie-jaat-box-office-collection-day-3 | Patrika News
बॉलीवुड

Box Office Collection: शनिवार को ताबड़तोड़ हुई Jaat की कमाई, जानें कितना हुआ सनी देओल की मूवी का कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 3: गदर 2 के साथ कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, सनी देओल जाट के साथ बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। यहां जानिए इनकी लेटेस्ट मूवी ने चौथे दिन कितने रुपये की कमाई की।

मुंबईApr 13, 2025 / 09:51 am

Jaiprakash Gupta

jaat box office collection

जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की नई एक्शन फिल्म ‘जाट’ गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिल्म का मोमेंटम चौथे दिन धीमा पड़ता नजर आ रहा है। 
हालांकि, कई इलाकों में सनी देओल की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है। मगर फिर इसकी कमाई नीचे की ओर जाती दिखी।

यह भी पढ़ें

‘जाट’ का दूसरे दिन औंधेमुंह गिरा कलेक्शन, ‘सिकंदर’ भी लाखों में सिमटी, जानिए शुक्रवार का हाल

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, जाट ने तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की। यहां देखिए इसका अब तक का कुल कलेक्शन कितना हो गया है:
दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
19.5 करोड़ रुपये
27 करोड़ रुपये
310 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन 26.5 करोड़ रुपये
पहले दिन इसने अच्छी कमाई की थी, दूसरे, तीसरे दिन इसकी कमाई में उछाल आया। फिल्म ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां सनी देओल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।
यह भी पढ़ें

Jaat Movie Review: सनी देओल की ‘जाट’ ने दिलाई मास एंटरटेनमेंट की याद, रिव्यू में पढ़ें कैसी है मूवी

जाट की कास्ट 

Jaat Movie
जाट फिल्म
इस फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी हैं। ये उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म है। इसके मुख्य खलनायक हैं रणदीप हुड्डा। जाट में सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और जरीना वहाब जैसे कलाकार भी हैं।  
यह भी पढ़ें

नुसरत भरूचा की Chhorii 2 ने बढ़ाया हॉरर का टेंपरेचर, डर और ड्रामा का परफेक्ट डोज

संडे पर टिकी सबकी नजरें 

ये फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई है। अब जब वीकेंड के लास्ट डे यानी संडे पर सबकी नजरे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘जाट’ अपने शुरुआती स्लो डाउन को पार करके बॉक्स ऑफिस पर कैसे टिकी रहती है। 

बॉलीवुड का साउथ में एंट्री करने की कोशिश

जाट सनी की दक्षिण भारतीय बाजार में एंट्री करने की कोशिश है। जैसे शाहरुख खान ने 2023 में जवान के साथ किया था। जवान के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने यहां एंट्री पाने की कोशिश की, लेकिन लगभग हर प्रयास विफल रहा है। हाल ही में  सलमान खान की सिकंदर मुश्किल से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई थी और उससे पहले वरुण धवन-स्टारर बेबी जॉन बुरी तरह से पिट गई थी।

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 

जाट के बाद सनी देओल लाहौर 1947 के साथ-साथ अपनी प्रतिष्ठित फिल्म बॉर्डर के सीक्वल यानी बॉर्डर-2 में अभिनय करते दिखाई देंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Box Office Collection: शनिवार को ताबड़तोड़ हुई Jaat की कमाई, जानें कितना हुआ सनी देओल की मूवी का कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो