script‘दिल तुझको ही दूंगी…’, उर्वशी रौतेला का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल | Urvashi Rautela latest video goes viral she said I will give my heart to you | Patrika News
बॉलीवुड

‘दिल तुझको ही दूंगी…’, उर्वशी रौतेला का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल

उर्वशी रौतेला एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लेटेस्ट डांस वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं कि दिल तुझको ही दूंगी, पहले सॉरी बोल।

मुंबईApr 02, 2025 / 05:33 pm

Saurabh Mall

Urvashi Rautela Viral Video

Urvashi Rautela Viral Dance Video

Urvashi Rautela Viral Video: बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस में से एक उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। उनके कातिलाना डांस मूव्स को देख फैंस आहें भर रहे हैं।
हाल ही में अभिनेता सनी देओल- रणदीप हुड्डा स्टारर अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जाट’ का पहला गाना जारी हो गया है। धमाकेदार डांस नंबर ‘टच किया’ में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जमकर थिरकती नजर आईं।

गाने में वह कह रही हैं, “दिल तुझको ही दूंगी, पहले सॉरी बोल।”
इस गाने में उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म में खलनायक रणतुंगा का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा और अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी नजर आए।

सनी देओल संग काम करने को लेकर अभिनेत्री ने बताया…

इससे पहले अभिनेत्री ने बताया था कि वह 12 साल बाद अभिनेता सनी देओल संग काम करने को लेकर उत्साहित और खुश हैं। प्रोजेक्ट को लेकर उर्वशी ने बताया था, “12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना शानदार है और इसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं। वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं।”
उर्वशी रौतेला साल 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में सनी देओल के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं 19 साल की थी, तब उन्होंने मुझे 2013 की हिट फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में काम दिया था, जो मेरी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी। हम अपकमिंग फिल्म के लिए फिर से साथ हैं।”
उर्वशी ने कहा, “‘सिंह साहब’ तो बस शुरुआत थी। ‘जाट’ एक अलग लेवल पर होगी। उनके साथ 12 साल बाद पर्दे पर वापसी को लेकर मैं उत्साहित हूं।”

‘जाट’ का पहला गाना है ‘टच किया’, जानें मूवी कब होगी रिलीज

मैत्री मूवी मेकर्स ने रविवार को गाने का स्टिल पोस्टर जारी किया था, जिसमें उर्वशी की एक झलक दिखी थी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “बड़े पैमाने पर जाट के ट्रेलर को लॉन्च करने के बाद अब फिल्म से एक धमाकेदार गाने का समय आ गया है। ‘जाट’ का पहला गाना ‘टच किया’ ।“
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में बॉबी कोली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं। फिल्म में उर्वशी रौतेला के साथ अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, श्रद्धा श्रीनाथ, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, सचिन खेडेकर, मकरंद देशपांडे, आदुकलम नरेन, नितिन मेहता, रवि किशन, वीटीवी गणेश, ऋषि और चांदनी चौधरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
वहीं, ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है, जो 10 अप्रैल को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘दिल तुझको ही दूंगी…’, उर्वशी रौतेला का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो