scriptAmit Shah से एक्टर ‘Varun Dhawan’ ने पूछ लिया ऐसा सवाल कि मंत्री, संतरी सहित सभी हंस पड़े | varun dhawan ask amit shah question calls him hanuman of india reply viral | Patrika News
बॉलीवुड

Amit Shah से एक्टर ‘Varun Dhawan’ ने पूछ लिया ऐसा सवाल कि मंत्री, संतरी सहित सभी हंस पड़े

Amit Shah and Varun Dhwan: मीडिया कॉन्क्लेव में अक्सर सवालों का जवाब देते नजर आने वाले वरुण इस बार खुद ऑडियंस में थे। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अमित शाह से एक दिलचस्प सवाल पूछ लिया। जानिए क्या था वो सवाल…

मुंबईDec 15, 2024 / 11:19 am

Vikash Singh

Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी मजेदार हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने सवाल से सबका ध्यान खींचा। हाल ही में एक मीडिया इवेंट के मंच पर वरुण ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से राम और रावण के बीच के सबसे बड़े अंतर पर सवाल पूछकर लाइमलाइट बटोरी।

वरुण का अनोखा सवाल (Arun Unique Question)

मीडिया कॉन्क्लेव में अक्सर सवालों का जवाब देते नजर आने वाले वरुण इस बार खुद ऑडियंस में थे। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अमित शाह से एक दिलचस्प सवाल पूछ लिया। वरुण ने पूछा, “राम और रावण के बीच का सबसे बड़ा अंतर क्या था?” इस सवाल के साथ ही वरुण ने अमित शाह की जमकर तारीफ भी की, जिसे सुनकर गृह मंत्री मुस्कुरा उठे।
varun dhawan

अमित शाह का जवाब (Amit Shah Reply)

अमित शाह ने वरुण के सवाल का जवाब देते हुए धर्म और अधर्म का महत्व समझाया। उन्होंने कहा, “राम धर्म के सिद्धांतों पर चलते थे और अपने कर्म तय करते थे। जबकि रावण ने धर्म को अपने हिसाब से बदलने की कोशिश की। यही राम और रावण के बीच का सबसे बड़ा अंतर है।” अमित शाह ने अहंकार और धर्म की सही व्याख्या पर भी विस्तार से चर्चा की।
amit shah

वरुण ने अमित शाह को बताया ‘देश का हनुमान’

गृह मंत्री की बातों से प्रभावित वरुण ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “आप देश के हनुमान हैं, जो निस्वार्थ भाव से दिन-रात देश की सेवा में लगे रहते हैं। आपकी बातें दिल से निकलती हैं और हर किसी के दिल तक पहुंचती हैं। एक कलाकार भी इतनी स्पष्टता से अपनी बात नहीं रख सकता।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amit Shah से एक्टर ‘Varun Dhawan’ ने पूछ लिया ऐसा सवाल कि मंत्री, संतरी सहित सभी हंस पड़े

ट्रेंडिंग वीडियो