मिथुन चक्रवर्ती ने WAVES 2025 में बताया क्रिएटिविटी का राज, दर्शकों ने लगाए ठहाके
WAVES 2025: मुंबई में चल रहे वेव्स 2025 समिट में वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने यहां क्रिएटिविटी का अनोखा फंडा भी युवाओं के साथ शेयर किया।
WAVES 2025: 1 मई 2025 को मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का भव्य आयोजन शुरू हुआ। इस मौके पर देशभर से मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियां मुंबई में इकट्ठा हुईं। इनमें फिल्म निर्माताओं, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स, एक्टर्स, डायरेक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बड़ी संख्या मौजूद रही। इस आयोजन के मुख्य आकर्षण में से एक था ‘क्रिएटर्स चैलेंज अवॉर्ड्स’, जहां डिजिटल और रचनात्मक दुनिया के उभरते सितारों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया। ये समिट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मंच साबित हो रहा है।
क्रिएटर्स चैलेंज अवॉर्ड्स में पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती
WAVES समिट के अंतर्गत आयोजित क्रिएटर्स चैलेंज अवॉर्ड्स में मिथुन चक्रवर्ती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने मंच पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और अपने खास अंदाज में वहां मौजूद लोगों को खूब हंसाया भी।
मिथुन ने शेयर किया क्रिएटिविटी का राज
मिथुन चक्रवर्ती जब मिथुन दा से मंच पर पूछा गया कि वो अपनी क्रिएटिविटी के आइडियाज कहां से लाते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया-“मेरी क्रिएटिविटी की सारी चीजें बाथरूम में सोचता हूं। बाकी लोगों के साथ भी ऐसा होता होगा।” उनकी इस बात पर वहां मौजूद दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।
बाथरूम को भी मिली शुभकामनाएं
मिथुन दा के मंच से उतरते वक्त स्टेज होस्ट ने उनके साथ उनके क्रिएटिव आइडिया जनरेटर बाथरूम को भी शुभकामनाएं दी। इस हल्के-फुल्के पल ने समिट में मौजूद सभी लोगों का मूड खुशनुमा बना दिया।
मिथुन दा ने इस समिट की तारीफ करते हुए कहा-“ये भारत में ऑरेंज इकोनॉमी की सुबह का समय है, कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर। ये ऑरेंज इकोनॉमी के तीन स्तंभ हैं। स्क्रीन का आकार छोटा हो सकता है, लेकिन दायरा असीम होता जा रहा है, स्क्रीन छोटी होती जा रही है लेकिन संदेश मेगा होता जा रहा है।”