scriptBabil Khan के रोने वाले वीडियो पर टीम ने दी सफाई, कहा- तोड़-मरोड़ कर किया गया प्रस्तुत | Babil Khan crying video the team gave on clarification | Patrika News
बॉलीवुड

Babil Khan के रोने वाले वीडियो पर टीम ने दी सफाई, कहा- तोड़-मरोड़ कर किया गया प्रस्तुत

Babil Khan: इरफान खान के बेटे बाबिल का रोने वाला वीडियो को लेकर परिवार और टीम की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है। टीम का कहना है कि एक्टर की बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

मुंबईMay 04, 2025 / 05:23 pm

Saurabh Mall

Babil Khan Video

Babil Khan Video

Babil Khan: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए। उनका कहना था कि बॉलीवुड सबसे फेक और काफी रूड इंडस्ट्री है। कुछ लोग हैं जो इसे बेहतर बनाना चाहते हैं, लेकिन ये सब बकवास है। उन्होंने वीडियो में कई स्टार किड्स को भी निशाने पर लिया। हालांकि वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद बाबिल की टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान सामने आया है।

टीम: बाबिल का वह वीडियो क्लिप गलत तरीके से प्रस्तुत

बाबिल खान की टीम ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में, बाबिल खान को उनके काम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उनकी ईमानदारी के लिए अपार प्रेम और सराहना मिली है। हर किसी की तरह, बाबिल को भी कभी-कभी मुश्किल दिन झेलने पड़ सकते हैं और यह ऐसा ही एक दिन था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि वे सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।’
Babil Khan Crying Video
Babil Khan Crying Video
‘जहाँ तक बात उस वीडियो की है, तो हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बाबिल का वह वीडियो क्लिप गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उसके अर्थ को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।’
टीम ने आगे बताया कि उस वीडियो में, बाबिल ने कुछ ऐसे कलाकारों का ज़िक्र किया था जिन्हें वह भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप में सकारात्मक योगदान देते हुए देखते हैं। अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का नाम उन्होंने सच्ची प्रशंसा के साथ लिया था। उनके जुनून, सच्चाई और इंडस्ट्री में भरोसा व संवेदनशीलता को लौटाने के प्रयासों के लिए।
हम मीडिया संस्थानों और जनता से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया उनके शब्दों को संपूर्ण संदर्भ में समझें, न कि किसी कटे-फटे वीडियो के आधार पर निष्कर्ष निकालें।

यह भी पढ़ें: Irrfan Khan के बेटे बाबिल ने बताया था बॉलीवुड को फेक, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

बाबिल खान का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट

बाबिल खान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के कुछ समय बाद उसे ऑफिशियल अकाउंट से डिलीट कर दिया गया है। लेकिन अब उससे भी बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाबिल खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट (अन-एक्टिवेट) कर दिया गया है। बाबिल खान का अकाउंट इंस्टाग्राम पर शो नहीं हो रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Babil Khan के रोने वाले वीडियो पर टीम ने दी सफाई, कहा- तोड़-मरोड़ कर किया गया प्रस्तुत

ट्रेंडिंग वीडियो