नई तस्वीर देख यूजर्स हुए हैरान
करण जौहर हमेशा अपने स्टाइल, फैशन और फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन अब उनका ये स्लिम लुक उनके फैंस के लिए चिंता का कारण बन चुका है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके वजन में आई इस गिरावट को लेकर कई यूजर्स ने अपनी चिंता जताई है। बता दें कि करण जौहर कॉमेडियन समय रैना के साथ एक तस्वीर में नजर आए है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने उनके स्वास्थ्य के बारे में सवाल उठाना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, “करण जौहर बहुत दुबले हो गए हैं। क्या ये किसी बीमारी का संकेत है?” तो दूसरे कुछ यूजर्स का मानना है कि करण जौहर ओजेंपिक दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनका वजन अचानक कम हो गया है।
फैंस की बढ़ी हुई चिंता
ओजेंपिक दवाई और वजन घटने और ये एक ऐसी दवा है, जो वजन कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। ये दवा शरीर के शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ-साथ भूख को भी कम करती है, जिससे वजन तेजी से घट सकता है, और इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जिनमें त्वचा का सूखा होना और अचानक वजन घटना शामिल है। अन्य यूजर ने लिखा, “करण जौहर को वजन कम करने और दुबला दिखने का क्या चस्का है?” बता दें कि करण जौहर को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं। वो जरूरी नहीं कि सही हों। इसपर अब तक करण जौहर ने कोई ऑफियल बयान नहीं दिया है।