Honey Singh-Badshah Dispute: चर्चित सिंगर ‘यो यो हनी सिंह’ और ‘बादशाह’ के बीच सालों पुरानी दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हनी सिंह ने रैपर बादशाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि वह बादशाह से कभी सुलह नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी बीमारी का मजाक गानों में उड़ाया गया और गालियां दी गई।
सिंगर ने आगे कहा, ‘मुझसे लोग अक्सर बादशाह के साथ हुए झगड़े के बारे में पूछते हैं। एक झगड़ा दो लोगों में होता है, लेकिन पिछले 10 साल से एक ही आदमी मुझे गाली दे रहा है, मेरे बारे में गाने बना रहा है, मेरी बीमारी का मजाक बना रहा है। फिर भी मैंने कभी जवाब नहीं दिया।
अब जाकर पिछले एक साल से मैंने इसके बारे में बोलना शुरू किया है। क्योंकि मेरे फैंस मुझे मैसेज भेजकर कहते हैं कि प्लीज कुछ बोलिए, ये हमारी गरिमा के बारे में है। एक आदमी लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है।
रिजल्ट ये रहा कि उसने माफी मांगी और अपनी गलती मानी। लेकिन वो उनमें से एक है जो थूकता है और फिर चाटता है। बस देखिए। वो फिर पलटेगा। मैं ऐसे लोगों को कुछ नहीं मानता।’
घबरा गए बादशाह!
यो यो हनी सिंह के टिप्पणी के बाद बादशाह ने एक बड़ा कदम उठाया हैं। उन्होंने अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट या तो डिलीट कर दिए हैं या फिर आर्काइव कर दिए हैं। अब उनकी इंस्टाग्राम हैंडल पूरी तरह से खाली है., केवल उनकी प्रोफाइल फोटो दिखाई दे रही है।
हनी सिंह-बादशाह के बीच ऐसे हुई थी झगड़े की शुरुआत
हनी सिंह (Honey Singh) और बादशाह (Badshah) के बीच दुश्मनी ‘ब्राउन रंग’ गाने को लेकर शुरू हुई थी। साल 2009 में दोनों ने माफिया मुंडीर ग्रुप से एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘ब्राउन रंग’ गाने को लेकर बादशाह ने भी कई बार दावा किया कि हनी सिंह का गाना ब्राउन रंग सॉन्ग उन्होंने लिखा है। लेकिन उन्हें कभी गाने को लेकर क्रेडिट नहीं मिला।