क्या करती हैं सोनू कक्कड़? 9 अप्रैल को बहन नेहा कक्कड़ और टोनी से रिश्ते में अनबन का दिया था हिंट
Sonu Kakkar Breaks Ties With Siblings Neha Kakkar And Tony Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा था।आइये जानते हैं उनके बारे में…
सोनू कक्कड़ ने तोड़े बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से रिश्ते
Sonu Kakkar Instagram Post: बॉलीवुड की फेमस सिंगर में से एक नेहा कक्कड़ के परिवार से बड़ी खबर आई है। उनकी बहन सोनू कक्कड़ अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। उन्होंने एक्स यानी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि आप सभी को यह बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। आइये जानते हैं आखिर सोनू कक्कड़ कौन हैं और उन्होंने शादी कब और किससे की है। साथ ही बताते हैं कि क्या रिश्ता खत्म करने के ऐलान के बाद भी वह नेहा और टोनी कक्कड़ को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं या नहीं?
सोनू कक्कड़ ने किया था नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से रिश्ते खत्म करने का ऐलान (Sonu Kakkar Instagram Post)
नेहा कक्कड तीन बहन भाई है और तीनों ही बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं। सोनू कक्कड़ एक प्लेबैक सिंगर और सॉन्ग राइटर है। उनका भी बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’, ये कसूर, ब्लू थीम, आली रे साली रे जैसे प्रोजेक्ट किए हैं। हिंदी गानों के अलावा सोनू कक्कड़ ने तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली गाने भी गाए हैं। वहीं, उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो 20 दिसंबर 2006 को उनकी शादी नीरज शर्मा के साथ हुई थीं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सोनू कक्कड़ को लोग बेहद प्यार करते हैं। ऐसे में जब सोनू कक्कड़ ने पोस्ट किया कि उन्होंने भाई टोनी और बहन नेहा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/natasa-post-said-that-is-not-drama-that-is-trauma-after-hardik-pandya-divorce-19525369" target="_blank" rel="noopener">नताशा ने हार्दिक से तलाक के बाद ट्रॉमा पर किया पोस्ट, बोलीं- जरूरतों के कारण…
सोनू कक्कड़ भी है बॉलीवुड के फेमस सिंगर (Sonu Kakkar Breaks Ties With Siblings Neha Kakkar And Tony Kakkar)
बता दें, तीनों बहन भाई में कोई भी गलतफहमी हुई हो, लेकिन वह इंस्टाग्राम पर आज भी एक दूसरे को फॉलो करते हैं। वहीं, अक्सर माता रानी को याद कर इमोशनल होने वाली नेहा कक्कड़ को देखा गया है कि वह अक्सर अपने भाई और बहन के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि तीनों बहन भाई में ये खटपट काफी समय से चल रही हैं, क्योंकि 9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ का बर्थडे सेलिब्रेशन था जिसमें सोनू कक्कड़ नहीं पहुंची थी और न ही उनके पति मौजूद थे और फिर 12 अप्रैल को सोनू कक्कड़ ने रिश्ता खत्म करने का फैसला ले लिया। सोशल मीडिया पर कई लोग इससे इमोशनल हो रहे हैं तो कई इसे पब्लिक स्टंट बता रहे हैं।