जहीर खान और सागरिका घाटगे बने मम्मी-पापा, खुशखबरी देते हुए बेटे का नाम भी बताया
Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy: पूर्व क्रिकेटर और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि वह माता-पिता बन गए हैं।
Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Became Parents: जहीर खान और सागरिका घाटगे दोनों अलग-अलग धर्म से थे। दोनों ने इसके बावजूद साल 2017 में शादी की थी। अब लगभग 7 साल बाद कपल के घर में किलकारी गूंजी है। जहीर खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे खान ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बेटे के जन्म के बारे में जानकारी दी और साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है इसका भी खुलासा किया है।
जहीर खान और सागरिका घाटगे के घर गूंजी किलकारी (Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Share Good News)
माता- पिता बनने की जानकारी आज यानी 16 अप्रैल की सुबह सागरिका घाटगे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट से दी है। सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनके घर बेबी बॉय का आगमन हुआ है। दो तस्वीरें भी शेयर की जिसमें दोनों ही ब्लैक एंड वाइट दिख रहे हैं। एक फोटो में कपल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और जहीर खान अपनी गोद में बेटे को रखे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में बेबी और माता-पिता का हाथ दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।”
सोशल मीडिया पर लगी बधाई देने वालों की लंबी कतार (Sagarika Ghatge Instagram)
जहीर खान इन समय आईपीएल 2025 में बिजी चल रहे हैं। इस सीजन वह लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच हैं। कपल को ये खुशखबरी शेयर करने के बाद बधाई मिलनी शुरू हो चुकी है। अंगद बेदी ने लिखा, “वाहेगुरु।” हरभजन सिंह ने लिखा, “आप दोनों को बधाई। वाहेगुरु मेहर करें।” प्रज्ञा कपूर ने लिखा, “बधाई हो।” सुरेश रैना ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई।”