scriptबदायूं में बड़ा हादसा, घर में हुए ब्लास्ट में दो युवकों की मौत, कई घायल | Major accident in Badaun, two youths died and many injured in a blast in a house | Patrika News
बदायूं

बदायूं में बड़ा हादसा, घर में हुए ब्लास्ट में दो युवकों की मौत, कई घायल

बदायूं में दो मंजिला घर में हुए ब्लास्ट में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मलबे के नीचे दब गए थे, जिन्हें प्रशासन ने जेसीबी की मदद से बड़ी कठिनाई से निकाला।

बदायूंApr 11, 2025 / 09:11 pm

Prateek Pandey

budaun news update
बदायूं में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। ये हादसा उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में हुआ।
यहां रहने वाला राहुल आतिशबाज था। उसकी हजरतपुर कस्बा में आतिशबाजी की दुकान है। शादियों में आतिशबाजी की वह बुकिंग किया करता था। आज शाहजहांपुर के कलान में एक शादी समारोह में उसे आतिशबाजी लेकर पहुंचना था। घर पर भारी मात्रा में आतिशबाजी रखी थी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घर में और भी लोगों के दबे होने की आशंका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बिल्डिंग की छत गिरने से ये हादसा हुआ है। इसमें कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट इतनी भयानक था कि मकान ताश की तरह ढह गया। लिंटर समेत सभी दीवारें ढह गई। धमाके की गूंज से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।

अवैध भंडारण बना कारण

उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन निवासी राहुल उर्फ उमेश चंद्र के पास हजरतपुर में लाइसेंसी आतिशबाजी की दुकान है। शादी-ब्याह में बुकिंग करता था, लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन कर अपने घर पर ही गैरकानूनी रूप से भारी मात्रा में आतिशबाजी का भंडारण कर रखा था।

Hindi News / Budaun / बदायूं में बड़ा हादसा, घर में हुए ब्लास्ट में दो युवकों की मौत, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो