पिकअप और इको कार में टक्कर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कादर चौक उदयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे थाना क्षेत्र के उझानी मार्ग पर स्थित ककोड़ा गांव के निकट एक पिकअप वाहन और ईको कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी।हादसे के बाद कार में आग लग गई।घटना की सूचना मिलने पर थाना कादर चौक में तैनात दरोगा अवधेश कुमार सिंह और सिपाही सहदेव कुमार ने राहगीरों की मदद से कार में सवार लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।उन्होंने बताया कि इसके बाद जैसे ही दरोगा और सिपाही ने कार चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, अचानक कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया, जिससे सिपाही और दरोगा भी बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, मृत ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हुई है। कार के नंबर के आधार पर पता लगाने की कोशिश की जा रही है।