scriptदुर्घटना में रेस्क्यू कर रहे दरोगा और सिपाही कार की सीएनजी फटने से गंभीर, ड्राइवर की जलकर मौत | Patrika News
बदायूं

दुर्घटना में रेस्क्यू कर रहे दरोगा और सिपाही कार की सीएनजी फटने से गंभीर, ड्राइवर की जलकर मौत

बदायूं में शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कादरचौक थाना क्षेत्र में उझानी रोड पर पिकअप ने कार को सामने से टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि कार देखते ही देखते कार भयावह आग की चपेट में आ गई।

बदायूंFeb 02, 2025 / 11:01 am

anoop shukla

बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र में शनिवार की रात भीषण दुर्घटना हो गई जिसमें कार में लगा सिलेंडर फटने से ड्राइवर की जिंदा जल कर मौत हो गई, इसमें बैठे दरोगा-सिपाही और कार सवार चार अन्य लोग झुलस गए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

Bijnor News: बिजनौर में खुलेआम जान से खिलवाड़, दो ट्रैक्टरों में रस्सी बांधकर स्टंटबाजी

पिकअप और इको कार में टक्कर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कादर चौक उदयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे थाना क्षेत्र के उझानी मार्ग पर स्थित ककोड़ा गांव के निकट एक पिकअप वाहन और ईको कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी।हादसे के बाद कार में आग लग गई।घटना की सूचना मिलने पर थाना कादर चौक में तैनात दरोगा अवधेश कुमार सिंह और सिपाही सहदेव कुमार ने राहगीरों की मदद से कार में सवार लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।उन्होंने बताया कि इसके बाद जैसे ही दरोगा और सिपाही ने कार चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, अचानक कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया, जिससे सिपाही और दरोगा भी बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, मृत ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हुई है। कार के नंबर के आधार पर पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Budaun / दुर्घटना में रेस्क्यू कर रहे दरोगा और सिपाही कार की सीएनजी फटने से गंभीर, ड्राइवर की जलकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो