वीडियो बनता देख राहुल अंडरवियर में ही भागा
वीडियो बनता देख राहुल ने लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी और प्रेमिका के साथ भाग निकला, महिला शादीशुदा थी और वह अपना चेहरा छुपाए हुए थी। शनिवार को यह वीडियो वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद BJP ने राहुल वाल्मीकि को पार्टी से निष्कासित कर दिया, फिलहाल राहुल बाल्मीकि फरार है।
जानिए पूरा मामला
शुक्रवार शाम गांव केलावन स्थित श्मशान के पास लोगों ने काफी देर से एक कार खड़ी देखी। शक होने पराग दरवाजे के पास गए तो लोगों के होश उड़ गए। कार के अंदर एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक हाल में बैठे थे। फिर क्या था भीड़ इनका वीडियो बनाने लगी। काफी शॉट मचाने पर युवक बाहर आया तब पता चला कि वो BJP के अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि है।
मामला संज्ञान में आने पर BJP ने छह वर्ष के लिए किया निष्कासित
राहुल के साथ ही महिला भी चेहरा ढांके बाहर निकली, दोनो वीडियो न बनाने का अनुरोध करते रहे लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया वीडियो में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया नेता राहुल है। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। इधर, शिकारपुर पुलिस का कहना है कि वीडियो को लेकर किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। राहुल और महिला दोनों शादीशुदा हैं और पड़ोस में रहते हैं।राहुल की भी शादी हो चुकी है परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। यह घटना होने के बाद राहुल फरार है