Crime News:
बुलंदशहर जिले के बीबी नगर थाना क्षेत्र में एक परास्नातक की छात्रा ने अपने पहले के प्रेमी और उसके परिवार को दोषी ठहराते हुए आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलस गई। युवती को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी प्रेमी के मां को गिरफ्तार कर लिया है।
सुसाइड नोट में छात्र ने लिखी यह बात
आत्महत्या के प्रयास से पहले छात्रा ने दबंग पर आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट लिखा था। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह लोग लगातार रुपये मांगते हैं। अब तक 2 लाख रुपए से अधिक ले चुका है। कहता है कि मिलोगी नहीं तो फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा। 3 मार्च को शादी होने वाली थी। जिसे तुड़वा दिया। राकेश से बहुत परेशान हो चुकी हूं। इसलिए मरना चाहती हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार राकेश शर्मा है। हालांकि की पत्रिका सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं करता है। Balrampur: पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलेगी ये 7 सुविधा,अनुपालन न होने पर जुर्माना के साथ आपूर्ति बिक्री होगी सस्पेंड
सीओ बोली- मां गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश
इस सम्बन्ध में सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि थाना बीबीनगर में एक युवती खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या कर ली है। जांच करने पर पता चला है कि मृतका का अपने पड़ोसी राकेश शर्मा से प्रेम प्रसंग था। मामले में युवती सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें युवती ने राकेश शर्मा और उसके माता-पिता से प्रताड़ित होकर, युवती की होने वाली शादी में अड़चन आने के कारण आत्महत्या करने की बात कही गई है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर राकेश शर्मा की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।