scriptपैसों के लिए किया ब्लैकमेल…फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की दी धमकी, सिरफिरे आशिक तंग युवती ने खुद को लगाई आग | Blackmailed for money… then got the marriage broken, fed up with the crazy lover, the girl committed suicide | Patrika News
बुलंदशहर

पैसों के लिए किया ब्लैकमेल…फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की दी धमकी, सिरफिरे आशिक तंग युवती ने खुद को लगाई आग

Bulandshahar News: ब्लैकमेल से तंग एमए की छात्रा ने आत्महत्‍श कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवती ने आत्महत्या के लिए पड़ोसी गांव के युवक और उसके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है।

बुलंदशहरFeb 13, 2025 / 08:38 am

Aman Pandey

blackmailing in Bulandshahar, Bulandshahar News, crime, crime, love story, love,
Bulandshahar News: बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र के गांव की छात्रा ने मंगलवार को कमरे में जाकर आग लगा ली। झुलसी छात्रा को परिजनों ने मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को मेरठ में पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी बीबीनगर संजेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर सगे भाई राकेश व हरीश सहित उसकी मां शान्ति देवी, पिता नरेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने नामजद शान्ति देवी को हिरासत में ले लिया है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सुसाइट नोट में युवती ने पड़ौसी गांव नगला उग्रसैन के राकेश शर्मा और उसके परिजनों से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है। राकेश शर्मा की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

तीन मार्च को होनी थी युवती की शादी

तीन मार्च को होनी थी युवती की शादी

परिजनों के मुताबिक, युवती का रिश्ता शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के तय हो चुका था। शादी को लेकर घर की रंगाई पुताई का काम चल रहा था। बताया जाता है कि युवती के रिश्ते की भनक पड़ोसी गांव के आरोपी युवक को लग गई। इस पर युवक ने छात्रा के फोटो, वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने लगा। इससे तंग युवती मकान के दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में गई और पेंट में इस्तेमाल होने वाले थिनर को अपने ऊपर उड़ेलकर खुद को आग लगा ली।

Hindi News / Bulandshahr / पैसों के लिए किया ब्लैकमेल…फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की दी धमकी, सिरफिरे आशिक तंग युवती ने खुद को लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो