बीजासन माता परिक्रमा मार्ग लगभग 2 किलोमीटर क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए बूंदी जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को पैचवर्क करने के निर्देश दिए थे। पैच वर्क के बाद परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह गिट्टी फैली रहने से श्रद्धालुओं को परिक्रमा व कनक दंडवत लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए श्री बीजासन माता कल्याण एवं विकास समिति के सदस्य राजेंद्र गौतम व राजेश नरबान ने सफाई कर्मचारियों के साथ संपूर्ण मार्ग पर झाड़ू लगाकर सफाई की। ताकि परिक्रमा व कनक दंडवत लगाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियां ना हो।