scriptनवरात्र में इन्द्रगढ़ बीजासन माता मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब | A flood of faith thronged the Indragarh Bijasan Mata temple during Navratri | Patrika News
बूंदी

नवरात्र में इन्द्रगढ़ बीजासन माता मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बीजासन माता मंदिर परआस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, मंदिर पुजारी द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर अद्भुत श्रृंगार किया। इंद्रगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा सीसीटीवी कैमरे से व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।

बूंदीApr 05, 2025 / 11:20 am

Narendra Agarwal

नवरात्र में इन्द्रगढ़ बीजासन माता मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

इंद्रगढ. बिजासन माता मंदिर पर लगी भक्तों की लगी भीड़।

इंद्रगढ़. क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बीजासन माता मंदिर परआस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, मंदिर पुजारी द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर अद्भुत श्रृंगार किया। इंद्रगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा सीसीटीवी कैमरे से व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।
मंदिर समिति ने की व्यवस्थाएं
श्रीबीजासन माता कल्याण एवं विकास समिति ने चल रहे नौ दिवसीय मेले में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 वाटर कूलर, शीतल पेयजल, छाया, चिकित्सा कैंप, खोया पाया केंद्र सहित महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की है। श्री बीजासन माता कल्याण एवं विकास समिति अध्यक्ष रामशंकर रैगर, मेला समिति अध्यक्ष नवल किशोर योगी, राजेंद्र प्रसाद गौतम, उमाशंकर योगी, हरि शंकर योगी, नरेंद्र योगी ने बताया कि शुक्रवार को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने बीजासन माता के दर्शन किए। वहीं शनिवार अष्टमी व रविवार रामनवमी को भी राजकीय अवकाश होने से अधिक संख्या में देशभर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
700 सीढिय़ां चढ़ कर पहुंचे भक्त
भीषण धूप में भी श्रद्धालुओं ने बीजासन माता के दर्शन के लिए 700 सीढिय़ां चढकऱ दर्शन किए। दोपहर को भी मंदिर की सीढिय़ा पर पैर रखने की जगह तक नहीं रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशकत करनी पड़ी मंदिर पुजारी हरिमोहन योगी ने बताया कि शुक्रवार को करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। बीजासन माता की प्रतिमा फनाकर आकृति में है। माता का मंदिर पर काफी वर्षों से अखंड ज्योत चल रही हैं। माता का मंदिर नीचे सडक़ मार्ग पर भी स्थित है।
परिक्रमा मार्ग की करवाई सफाई
बीजासन माता परिक्रमा मार्ग लगभग 2 किलोमीटर क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए बूंदी जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को पैचवर्क करने के निर्देश दिए थे। पैच वर्क के बाद परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह गिट्टी फैली रहने से श्रद्धालुओं को परिक्रमा व कनक दंडवत लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए श्री बीजासन माता कल्याण एवं विकास समिति के सदस्य राजेंद्र गौतम व राजेश नरबान ने सफाई कर्मचारियों के साथ संपूर्ण मार्ग पर झाड़ू लगाकर सफाई की। ताकि परिक्रमा व कनक दंडवत लगाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियां ना हो।

Hindi News / Bundi / नवरात्र में इन्द्रगढ़ बीजासन माता मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

ट्रेंडिंग वीडियो