क्षेत्र में ज्यादातर अवैध खनन लीज सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर कर किया जा रहा है। इसकी जानकारी विभागीय तंत्र को होने के बाद भी लीज धारक खननकर्ताओं पर न लगाम लगाई जा रही, ना ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। कई लीज धारक ऊंचे रसूखात के चलते बच निकलने में कामयाब हों रहे है। कुछ मिलीभगत के खेल से हो रहा है।
दो अप्रेल को पुलिस व खनिज विभाग की कार्रवाई में पराणा क्षेत्र में मौके पर से लीज सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर खनन करते हुए पाए जाने पर एक लोडर, एक डंपर, दो मोटरसाइकिल सहित शिवराज, मुकेश, शाहरुख व हेमेंद्र को गिरफ्तार किया, लेकिन लीज धारक अब तक पकड़ से
बाहर है।
चार अप्रेल को नरौली में अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर एक ट्रैक्टर मय कंप्रेशर व एक मोटर साइकिल सहित लाम्बाखोह निवासी लालचन्द बैरागी पुत्र तुलसीदास बैरागी व बाजुन्दा थाना बदनौर जिला ब्यावर निवासी भीमा मेघवाल पुत्र मांगू मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं खनिज विभाग ने अवैध खनन करने पर एक लाख 54 हजार 560 रुपए का जुर्माना लगाया, लेकिन मुख्य खननकर्ता यहां भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
खनिज विभाग की टीम ने आठ अप्रेल को डाबी माळ में एक लीज पर अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर मय कंप्रेशर के जब्त किए है। खनिज विभाग ने अवैध खनन करने पर लगभग 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।