scriptदौलतपुरा टोल प्लाजा के पास लगी आग, मची अफरातफरी | Fire broke out near Daulatpura toll plaza, causing panic | Patrika News
बूंदी

दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास लगी आग, मची अफरातफरी

बूंदी बिजौलियां स्टेट हाइवे पर गुरुवार दोपहर को दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास एक खेत में लगी आग मुख्य सडक़ व टोल प्लाजा तक पंहुचने से अफरा-तफरी मच गई। एक किसान द्वारा गेहूं की कम्बाइन मशीन से कटाई के बाद नोलाइयों में आग लगाई गई थी।

बूंदीApr 18, 2025 / 12:12 pm

Narendra Agarwal

दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास लगी आग, मची अफरातफरी

गुढ़ानाथावतान. बूंदी बिजौलियां स्टेट हाइवे पर आग की लपटों से घिरा दौलतपुरा टोल प्लाजा।

गुढ़ानाथावतान. बूंदी बिजौलियां स्टेट हाइवे पर गुरुवार दोपहर को दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास एक खेत में लगी आग मुख्य सडक़ व टोल प्लाजा तक पंहुचने से अफरा-तफरी मच गई। एक किसान द्वारा गेहूं की कम्बाइन मशीन से कटाई के बाद नोलाइयों में आग लगाई गई थी। इसी दौरान तेज हवा चलने लगी जिससे आग आसपास के खेतों में फेल गई। कुछ ही क्षण में आग की लपटें हाइवे पर टोल प्लाजा तक पंहुच गई। यहां से गुजर रहे वाहन चालक भी सडक़ व टोल बूथ पर आग की लपटें देखकर सकते में आ गए। कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही थम गई। टोल नाके के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस व दमकल को आग की सूचना दी तथा पानी का टैंकर मंगवाकर टोल बूथ पर छिडक़ाव शुरू करवाया। कुछ देर बाद मौके पर पंहुची दमकल ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने से शाम तक आग अस्तोली के खेतों तक पंहुच गई। आग की चपेट में आने से हाइवे किनारे लगाए गए पेड़ पौधे जल गए तथा टोल प्लाजा की भूमिगत विद्युत लाइन में भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। आग की घटना में गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। गौरतलब है कि रोक के बावजूद क्षेत्र में किसान नोलाइयों में आग लगा रहे है जो नियम विरुद्ध है व खतरनाक साबित हो सकती है।
देई. कस्बे में गुरुवार को आबादी के बीचों बीच खान में व डोकून गांव में खेतों में आग की घटना हुई। देई में मीणा मोहल्ला में मकानों के बीचों बीच खान में उगे बबूलों में आग लग गई। आग की लपटें आसपास के मकानों के उपर तक चली गई।आग को युवक अजय शर्मा,फोरू मीना,प्रमोद मीना,मोती मीना,मनीष मीना ने नलकूप चलाकर बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना पर नैनवां से पहुंची फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया। इधर क्षेत्र के डोकून गांव में खेतों में पराली में आग से कई किसानों को नुकसान हुआ। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। रामप्रसाद बैरवा के खेत पर आग से 20 पाइप, मोटर का स्टार्टर एवं 100 फीट पाइप,लगभग 350 फीट केबल जलकर राख हो गई। बुद्धिप्रकाश नागर के खेत मे 10 हस्ती पाइप,आशाराम नागर के खेत पर मोटर का पाइप एवं केबल जलकर राख हो गए।
नैनवां. एनएच 148 डी पर गुरुवार सुबह एक व्यक्ति के बाड़े व खेत की बाड़ में आग लग गई। आग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस व दमकल कर्मियों राजेश, विजय नामा व चेतन साहू के सहयोग से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Hindi News / Bundi / दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास लगी आग, मची अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो