scriptराजस्थान मे BSNL ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी अब देने जा रही है शानदार सौगात | BSNL Gift: 5 4G Towers Installed In 9 Villages Of Bundi Rajasthan Mobile Bell Ring First Time Villagers Happy | Patrika News
बूंदी

राजस्थान मे BSNL ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी अब देने जा रही है शानदार सौगात

BSNL Services In 9 Villages Of Bundi: बूंदी जिले में बीएसएनएल की ओर से ऐसे गांवों में भी टावर स्थापित किए गए हैं जो काफी दूरस्थ है। इसके अलावा खास बात यह है कि 9 गांव अनूपपुरा, होलासपुरा, नोहरा, रूपपुरा, भोजगढ़, सरोदरा, पलका, केवरिया और गोलपुर ऐसे भी हैं, जहां पहली बार कोई मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है और वह बीएसएनएल ने उपलब्ध करवाया है।

बूंदीDec 11, 2024 / 11:16 am

Akshita Deora

राजस्थान के बूंदी जिले के 9 गांवों में बीएसएनएल की पहली बार मोबाइल की घंटी बजी। बूंदी शहर में 4 जी के 5 टावर से मोबाइल इंटरनेट स्पीड मोड पर है। बीएसएनएल के अब तक 41 साइट पर 4जी की सेवाएं शुरू हो चुकी है।बीएसएनएल की 4जी सेवाएं बूंदी में भी शुरू हो चुकी है। जिले में कुल 41 साइट पर नए 4जी टावर स्थापित व अपग्रेड करते हुए चालू कर दिए गए है, जिससे उपभोक्ताओं को मोबाइल इंटरनेट स्पीड मोड पर उपलब्ध हो रहा है। बूंदी शहर में 5 स्थानों पर टावर्स को अपग्रेड करते हुए 4जी की सर्विस शुरू कर दी गई है। वहीं

संबंधित खबरें

बूंदी जिले में बीएसएनएल की ओर से ऐसे गांवों में भी टावर स्थापित किए गए हैं जो काफी दूरस्थ है। इसके अलावा खास बात यह है कि 9 गांव अनूपपुरा, होलासपुरा, नोहरा, रूपपुरा, भोजगढ़, सरोदरा, पलका, केवरिया और गोलपुर ऐसे भी हैं, जहां पहली बार कोई मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है और वह बीएसएनएल ने उपलब्ध करवाया है। नेटवर्क नहीं होने के कारण इन गांवों में कभी मोबाइल की रिंग नहीं बजी। अब यहां पर आसानी के साथ मोबाइल से बात होती है और सेवाएं भी सीधे 4जी की मिल रही हैं। इसके यहां साइट के आसपास के ग्रामीण इलाकों में करीब 4.5 किमी की परिधि में 4जी की सेवाएं मिलना शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें

कोटा की तर्ज पर राजस्थान के इस जिले में बनेंगे सर्कल, नगर परिषद ने 280 करोड़ का भेजा प्रस्ताव

बेहतर सेवाओं के लिए प्रयासरत

उपमहाप्रबंधक जे. पी मीणा ने बताया कि शहर सहित गांवों में 4जी इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए युद्ध स्तर पर नए टावर स्थापित करने के साथ अपग्रेड करने का कार्य चल रहा है। बीएसएनएल ने 10 ऐसे गांवों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने का कार्य किया है। जहां पहले कोई भी नेटवर्क नहीं पहुंचा है।

Hindi News / Bundi / राजस्थान मे BSNL ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी अब देने जा रही है शानदार सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो