scriptJodhpur News: 6 महीने में जोधपुर को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही ऐसी बात | Jodhpur airport new terminal will be ready in the next six months: Shekhawat | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: 6 महीने में जोधपुर को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही ऐसी बात

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नए टर्मिनल के साथ ही मौजूदा एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

जोधपुरDec 09, 2024 / 09:35 am

Rakesh Mishra

Gajendra Singh Shekhawat

पत्रिका फोटो

Jodhpur Airport: जोधपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद नए शहरों के लिए उड़ानों के साथ रात में भी फ्लाइट संचालित हो सकेंगी। एयरपोर्ट का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम के लिए मई 2025 की समय सीमा निर्धारित की गई है।
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्माणाधीन नए एयरपोर्ट टर्मिनल और एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर लगभग 480 करोड़ खर्च हो रहे हैं।

फीडबैक लिया

शेखावत ने नए टर्मिनल के साथ ही मौजूदा एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। जिला प्रशासन के अधिकारियों को एयरपोर्ट रोड को चौड़ा करने के लिए नाले को कवर करने और एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक के मार्ग रैलिंग व डिवाइडर को तुरंत प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिए। जोधपुर एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक जीके चांदना ने बताया कि नए टर्मिनल का 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।

पार्किंग को लेकर जताई नाराजगी

पार्किंग को लेकर आए दिन कोई न कोई दिक्कत रहती है, इस पर केन्द्रीय मंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि पार्किंग को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका समाधान किया जाए। बैठक में जोधपुर दक्षिण नगर निगम की महापौर वनिता सेठ, शहर विधायक अतुल भंसाली, सलाहकार समिति के सदस्य, कलक्टर, पुलिस कमिश्नर, जेडीए आयुक्त, नगर निगम आयुक्त बैठक में मौजूद रहे।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: 6 महीने में जोधपुर को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही ऐसी बात

ट्रेंडिंग वीडियो