scriptBundi News : अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत, वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश | Bundi Female Panther Dies after being hit by an Unknown Vehicle Wildlife Lovers are Furious | Patrika News
बूंदी

Bundi News : अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत, वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश

Bundi News : बूंदी के हिण्डोली में बूंदी टनल हाईवे 52 पर रविवार देर रात को सड़क दुर्घटना में एक मादा पैंथर की मौत हो गई।

बूंदीFeb 03, 2025 / 11:22 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bundi Female Panther Dies after being hit by an Unknown Vehicle Wildlife Lovers are Furious
Bundi News : बूंदी के हिण्डोली के बूंदी टनल हाईवे 52 के निकट रविवार देर रात को सड़क दुर्घटना में एक मादा पैंथर की मौत हो गई। जिसकी उम्र करीब एक से डेढ़ साल बताई जा रही है। वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बूंदी टनल के निकट नगर परिषद द्वारा मृत जानवरों को डाला जाता है। ऐसे में सतूर की ओर से मादा पैंथर यहां पर आ गई। सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। मौके पर वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी पहुंचे। पेंथर के शव को कब्जे में लेकर नर्सरी में पहुंचाया गया।

वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश

इस सूचना के बाद मादा पैंथर की मौत को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश है। हिण्डोली-राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सतूर से बूंदी टनल तक वनिजों के अंडरपास बनाने की बात थी लेकिन अंडरपास नहीं बनने से वन्यजीव हाईवे से निकलते हैं। ऐसे में दुर्घटना से उनकी अकाल मृत्यु हो रही है।

Hindi News / Bundi / Bundi News : अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत, वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो