scriptBundi News : रात को पत्नी से बात करके सोया, सुबह उठा ही नहीं | death of class 4th employee in Bundi Zilla Parishad | Patrika News
बूंदी

Bundi News : रात को पत्नी से बात करके सोया, सुबह उठा ही नहीं

जिला परिषद की ऊपरी मंजिल में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद जांच में जुट गई।

बूंदीJul 03, 2025 / 05:10 pm

Kamlesh Sharma

bundi news

बूंदी. मृतक कर्मचारी के बारे में जानकारी लेती पुलिस। पत्रिका

बूंदी। जिला परिषद की ऊपरी मंजिल में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद जांच में जुट गई। मृतक काफी दिनों से बीमार बताया था।
जानकारी के अनुसार जवाहर सागर डेम निवासी 50 वर्षीय राजू सैनी काफी समय से यहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। वो दिन में यहीं नौकरी करके रात में हॉल में सोया करता था। रात को खाना खाने के बाद सोया तो सुबह उठा नहीं। सुबह सफाई कर्मचारी ने आवाज दी, नहीं सुनने पर उसने जिला परिषद के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने मामले से परिषद के कर्मचारियों से जानकारी जुटाई। उसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस के अनुसार मृतक रात को खाना और ज्यूस पीकर सोया था। उसके पास खाली गिलास रखा हुआ था। मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे उसकी पति राजू से बात हुई थी। उसके बाद सोया तो राजू सुबह उठा नहीं।
यह भी पढ़ें

महिला की कुएं में गिरने से मौत, तीन माह पहले हुई थी शादी, पीहर पक्ष का दहेज हत्या का आरोप

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक के एक 17 वर्षीय बेटी है। कमाने वाला वो स्वयं था। वो पंचायती राज प्रकोष्ठ में कार्यरत था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bundi / Bundi News : रात को पत्नी से बात करके सोया, सुबह उठा ही नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो