परिवार के छोटे बडे सदस्य सुबह से ही पानी के इंतजाम में जुट जाते है। कस्बे में स्थानीय नलकूप् व पाईबालापुरा बांध पेयजल स्कीम के नलकूपो सें पानी का इंतजाम होता है। इस बार स्थानीय स्तर पर वाटर लेवल अच्छा होने के साथ पाईबालापुरा बांध में भरपूर पानी होने के बाद भी लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है।
इसलिए लोगो ने जिला कलक्टर से पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई हैं। इस बारे में जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता रामखिलाडी मीना ने बताया कि विद्युत कटौती व बाबा बतावरसिंहजी महाराज व बालाजी के पास वाले नलकूपों के खराब होने से पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई नलकूपों को ठीक करवाया है पेयजल व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा।