कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दाधीच व प्रभारी शालिनी विजय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, महाप्रबंधक उद्योग संजय भारद्वाज, महिला अधिकारिता विभाग से प्रभारी भैरवप्रकाश नगर ने दीप प्रज्वलन कर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के श्रेष्ठ विजेता (सब जूनियर वर्ग में) यक्षित सोनी, पाविका राणावत, माही पवार, जूनियर वर्क में तान्या भार्गव ,विया भार्गव ,जसित वशिष्ठ, एवं रिजा शेख रही।
सीनियर वर्ग में तेजस्विनी कंवर, ऋतिक राणावत, दिव्यांश राणावत एवं गर्विता सोनी रही। कार्यक्रम में 30 बच्चों ने भाग लिया। एक से एक बढक़र बच्चों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर शिक्षामय संदेश देकर प्रस्तुत किया। बालक-बालिकाएं विभिन्न स्वरूपों में प्रस्तुत हुई। कोई विष्णु भगवान ,दुर्गा मां, भारत माता, अंतरिक्ष यान, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता , सडक सुरक्षा नियम,रानी लक्ष्मी बाई आदि स्वरूप में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर सरकार किया। कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका उमा सोनी व मीना सोनी ने निभाई।