scriptनवगठित नगर पालिका हिण्डोली व देई में नए सिरे से होगा वार्डों का परिसीमन | Patrika News
बूंदी

नवगठित नगर पालिका हिण्डोली व देई में नए सिरे से होगा वार्डों का परिसीमन

नवगठित हिण्डोली नगर पालिका में राज्य सरकार के आदेश पर वार्डों का गठन नए सिरे से शुरु होगा।

बूंदीNov 24, 2024 / 06:14 pm

पंकज जोशी

नवगठित नगर पालिका हिण्डोली व देई में नए सिरे से होगा वार्डों का परिसीमन

देई नगरपालिका भवन।

हिण्डोली. नवगठित हिण्डोली नगर पालिका में राज्य सरकार के आदेश पर वार्डों का गठन नए सिरे से शुरु होगा। यहां पर 12 हजार 186 मतदाता के अनुसार 20 वार्डों का गठन किया जाएगा।

जानकारी अनुसार राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग ने बजट घोषणा द्वारा नवगठित नगरपालिकाओं एवं जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। उनके आम चुनाव के लिए नगरपालिका में वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर वार्ड की संया एवं परिसीमांकन के आदेश जारी किए हैं। जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर नवगठित नगरीय निकायों एवं जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है, उनके वार्डों की कुल संख्या का निर्धारण किया जाएगा।
एक माह में होंगे प्रस्ताव तैयार
जानकार सूत्रों की मान तो हिण्डोली नवगठित नगर पालिका में मतदाता 12 हजार 186 है। ऐसे में यहां पर अधिक से अधिक 20 वार्डों का ही गठन हो सकता है। यहां पर मतदाताओं की संया के अनुरूप वार्डों का गठन नए सिरे से शुरु होगा।एक माह में वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार होंगे। एक से 30 दिसबर तक वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्तावों पर तैयार करना व प्रकाशन करना।
31 दिसबर से 19 जनवरी 2025 परिसीमांकन के प्रस्ताव पर आपत्ति आमंत्रित करना एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। 20 जनवरी से 8 फ़रवरी तक वार्ड गठन प्रस्ताव में नक्शे में प्राप्त दावों व आपत्तियां पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को विशेष वाहक द्वारा प्रेषित किया जाना है। 9 फरवरी से 1 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा।
चुनावी गतिविधियां होगी शुरू
देई.
राज्य सरकार के शहरी निकायों के चुनावों के लिए वार्डों की संख्या एवं परिसीमन की शुरुआत होने के साथ चुनावी गतिविधियां शुरू होगी। सरकार ने नवगठित नगरपालिका एवं जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो रहे है। उनके आम चुनाव के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वार्डों की संया एवं परीसीमन कार्यक्रम तय किया जाएगा। नवगठित नगरपालिका देई में एक वार्ड की बढ़ोतरी होगी। देई ग्राम पंचायत में वार्डों की संख्या 19 थी। नगरपालिका में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 12 हजार 8 सौ 84 के अनुसार एक वार्ड बढाकर 20 की जाएगी।
कस्बे में वर्तमान में करीब सोलह हजार जनसंख्या के साथ करीब दस हजार मतदाता है। ऐसे में जनगणना के बाद वार्डों की संख्या में और बढोतरी होगी। नगरपालिका में सरपंच व वार्ड पंचों को ही नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद बनाया गया था। ऐसे में अब बनने वाला निर्वाचित बोर्ड होगा। देई नगरपालिका में अभी भी विकास कार्य सहित लोगों के आम कामकाज में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्वाचित बोर्ड व पालिका में अधिकारियों कर्मचारी की नियुक्ति से आमजन के कामकाज सहित विकास की आशा है। राजनीतिक दलों के साथ चुनाव लडने वाले भी अपनी पेठ जमाने की कोशिश में जुट गए है।

Hindi News / Bundi / नवगठित नगर पालिका हिण्डोली व देई में नए सिरे से होगा वार्डों का परिसीमन

ट्रेंडिंग वीडियो