scriptराजस्थान में 33 साल के कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, ड्यूटी के दौरान उठा था सीने में दर्द | Rajasthan Police Constable Heart Attack Death Case | Patrika News
बूंदी

राजस्थान में 33 साल के कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, ड्यूटी के दौरान उठा था सीने में दर्द

बूंदी में कंट्रोल रूम में कार्यरत कांस्टेबल हनुमानगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार मेघवाल (33) की गुरुवार रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई।

बूंदीApr 05, 2025 / 08:32 am

Kamlesh Sharma

Police Constable
बूंदी। कंट्रोल रूम में कार्यरत कांस्टेबल हनुमानगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार मेघवाल (33) की गुरुवार रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की खबर सुन पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक कांस्टेबल यहां कंट्रोल रूम में कार्यरत था।

संबंधित खबरें

जानकारी अनुसार रात के करीब 10 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द हो उठने पर वो स्वयं सरकारी अस्पताल चला गया। सूचना पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। सिपाही की ईसीजी नॉर्मल आने के बाद वापस अस्पताल से ड्यूटी पर जाने लगा तो साथी पुलिसकर्मियों ने आराम करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें

RTO सब इंस्पेक्टर ने 2 गाड़ियों का काटा चालान, फिर सीने में हुआ तेज दर्द और थम गई सांसें

तभी कुछ देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के दो साल की एक बच्ची है। यहां सरकारी क्वार्टर में अकेला रहता था।

Hindi News / Bundi / राजस्थान में 33 साल के कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, ड्यूटी के दौरान उठा था सीने में दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो