यूं मांगी निविदाएं
आरएसआरटीसी जयपुर मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण परिवहन सेवा में प्राइवेट बस संचालक,सेवानिवृत चालक, परिचालक कोई भी टेंडर भर सकता है। पहले चरण में कुल 362 ब्लॉक में 365 बसें ली जाएगी। द्वितीय चरण में ज्यादा बसें ली जाएगी, जिस रूट पर कोई आवेदन करेगा तो उस रूट पर केवल उसी ऑपरेटर को ही परमिट मिलेगा, अन्य किसी प्राइवेट ऑपरेट को परमिट जारी नहीं किया जाएगा।राजस्थान के इस जिले में 12 साल बाद ग्रामीण रूट पर दौड़ेंगी रोडवेज की मिनी बसें, सरकार देगी तोहफा
इन मार्गों पर बसें चलाने की मांगी निविदाएं
जानकारी अनुसार बूंदी से बिजोलिया मार्ग पर सिलोर, कालपुरिया, नमाना, लोईचा, गरदडा 61 किमी, बूंदी से लंबाखोह मार्ग पर सुतड़ा, राजपुरा, गणेशपुरा, लांबाखोह, डोरा 70 किमी, बूंदी से गोहाटा मार्ग पर झालाजी का बराना, बोरदा, काछियान, रेबारपूरा, नौतड़ा, दईखेड़ा, लबान, गोहाटा, चरडाना, रडीचढ़ी, बलकासा, अरनेठा 80 किमी, बूंदी से जहाजपुर मार्ग पर देव जी का थाना, विजयगढ़, चतरगंज, रघुनाथपुरा, सहसपुरिया 60 किमी, बूंदी से अंथड़ा मार्ग पर सिलोर, कालपुरिया, नमाना, गादेगाल, लालपुरा 42 किमी, बूंदी से केशवरायपाटन मार्ग पर माटुंडा, बंबोरी, रायथल, मायजा, लेसरदा, अरनेठा, बलकासा, रोटेदा, मंडावरा, बुडादित, बड़ोद 45 किमी, बूंदी से चाण्दाखुर्द मार्ग पर लबान, पापड़ी, देईखेड़ा, खरायता, चरडना, बलबन, सुमेरगंज मंडी, अजंदा, बलकासा, नवलपुरा, दौलतपुरा 80 किमी, बूंदी से हिण्डोली मार्ग पर पगारां, रोशंदा, काछोला, मेण्डी, धोवड़ा, अलोद, चैंता 25 किमी, बूंदी से देई मार्ग पर डाबेटा, आकोदा, छाबड़ियों का नया गांव, डोडी, डोकून,भजनेरी 60 किमी के लिए एक एक बसों के लिए संबंधित बस मालिकों से निविदाएं आमंत्रित की है।ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बूंदी जिले के ग्रामीण मार्गों के लिए पूर्व में भेजे गए प्रस्तावों के तहत आगार प्रबंधन द्वारा राज्य भर से प्राइवेट बस संचालकों से डीलक्स बसों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है। निविदाएं खुलने के बाद मुख्यालय से अनुमति मिलने पर जिले के नौ ग्रामीण मार्गों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी।-घनश्याम गौड़, मुख्य प्रबंधक, बूंदी आगार।