scriptतीसरी आंख की नजर में होगी कापरेन कृषि उपज मंडी | Patrika News
बूंदी

तीसरी आंख की नजर में होगी कापरेन कृषि उपज मंडी

शहर की कृषि उपज मंडी में चौकसी बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर पाबंदी लगाने के लिए 75 हजार रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगने का कार्य शुरू हो गया है

बूंदीFeb 10, 2025 / 07:40 pm

पंकज जोशी

तीसरी आंख की नजर में होगी कापरेन कृषि उपज मंडी

कृषि उपज मंडी

कापरेन. शहर की कृषि उपज मंडी में चौकसी बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर पाबंदी लगाने के लिए 75 हजार रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगने का कार्य शुरू हो गया है और जल्द किसानों एवं व्यापारियों को चोरी छुपे माल को नुकसान पहुंचाने की समस्या से निजात मिलेगी। मंडी प्रशासन द्वारा किसानों एवं व्यापारियों की मांग पर मंडी परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
मंडी परिसर में यार्ड व मैदान में फैले जिंसों के ढेर में रात को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने और मवेशियों द्वारा के घुसने पर नुकसान की आशंका बनी रहती है, जिसे देखते हुए किसानों को ढेर करने के बाद भी तुलाई नहीं होने तक दिन व रात मंडी में ढेर की निगरानी करनी पड़ती है। वहीं व्यापारियों को भी तुलाई के बाद लदान नहीं होने से कट्टों के स्टेग में नुकसान की आशंका बनी रहती है। मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल सहित पप्पू लाल राठौर, टीनू खंडेलवाल, बाबूलाल गोयल आदि व्यापारियों ने मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर खुशी जताई है।
चौकसी में मिलेगी मदद
मंडी में संविदा पर कार्यरत चौकीदार, कर्मचारियों का कहना है कि मंडी में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने से मंडी में निगरानी करने में मदद मिलेगी। मंडी परिसर काफी बड़ा होने से चारों ओर निगरानी नहीं हो पाती है। रात के समय मंडी में चारो ओर चक्कर लगने पड़ते हैं। सीसी टीवी कैमरे लगने से कोई हलचल होने और मवेशियों के घुसने पर तुरंत मौके पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
विवादों से मिलेगा छुटकारा
भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष सन्तोष दुबे, मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल आदि ने बताया कि मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर कई बार मांग उठाई गई है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से विवाद कम होंगे और मंडी में जिंसों की चोरी की घटनाओं पर सख्ती रहेगी। मंडी में बेवजह आने वाले लोगों, असामाजिक तत्वों पर पाबंदी लगेगी। किसानों के कहना है कि कई बार नशा करने वाले लोग भी मंडी में प्रवेश कर जाते हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, जिसको लेकर विवाद सामने आते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगने से बेवजह मंडी में घूमने वाले लोगों पर पाबंदी लगेगी।
क्षतिग्रस्त चार दीवारी का भी हो निर्माण
मंडी व्यापारियों एवं किसानों का कहना है कि मंडी की चार दीवारी काफी पुरानी होने से जगह जगह से क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई है। सुरक्षा को देखते हुए कांटेदार बबूल लगा रखे हैं। क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार से मवेशी एवं असामाजिक तत्वों के घुसने का डर बना रहता है। सुरक्षा दीवार की मरमत होनी चाहिए, जिससे मंडी में प्रवेश का एक मुख्य गेट रहेगा।
कापरेन कृषि उपज मंडी में किसानों एवं व्यापारियों द्वारा लंबे समय से सीसी टीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए मंडी परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है,जिसमे दोनों यार्ड व मुख्य गेट पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने है। साथ ही कार्यालय पर एलईडी लगाई जाएगी। आवश्यक होने पर मंडी परिसर में कैमरों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।कैमरे लगने से मंडी में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
सुरेश चंद शर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी, केशवरायपाटन

Hindi News / Bundi / तीसरी आंख की नजर में होगी कापरेन कृषि उपज मंडी

ट्रेंडिंग वीडियो