मंडी में संविदा पर कार्यरत चौकीदार, कर्मचारियों का कहना है कि मंडी में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने से मंडी में निगरानी करने में मदद मिलेगी। मंडी परिसर काफी बड़ा होने से चारों ओर निगरानी नहीं हो पाती है। रात के समय मंडी में चारो ओर चक्कर लगने पड़ते हैं। सीसी टीवी कैमरे लगने से कोई हलचल होने और मवेशियों के घुसने पर तुरंत मौके पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष सन्तोष दुबे, मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल आदि ने बताया कि मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर कई बार मांग उठाई गई है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से विवाद कम होंगे और मंडी में जिंसों की चोरी की घटनाओं पर सख्ती रहेगी। मंडी में बेवजह आने वाले लोगों, असामाजिक तत्वों पर पाबंदी लगेगी। किसानों के कहना है कि कई बार नशा करने वाले लोग भी मंडी में प्रवेश कर जाते हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, जिसको लेकर विवाद सामने आते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगने से बेवजह मंडी में घूमने वाले लोगों पर पाबंदी लगेगी।
मंडी व्यापारियों एवं किसानों का कहना है कि मंडी की चार दीवारी काफी पुरानी होने से जगह जगह से क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई है। सुरक्षा को देखते हुए कांटेदार बबूल लगा रखे हैं। क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार से मवेशी एवं असामाजिक तत्वों के घुसने का डर बना रहता है। सुरक्षा दीवार की मरमत होनी चाहिए, जिससे मंडी में प्रवेश का एक मुख्य गेट रहेगा।
सुरेश चंद शर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी, केशवरायपाटन