scriptRajasthan Roadways: राजस्थान के इस जिले में 9 रूटों पर दौड़ेगी रोडवेज बसें, हजारों ग्रामीणों की राह होगी सुगम | Roadways buses will run on 9 routes in Bundi district of Rajasthan | Patrika News
बूंदी

Rajasthan Roadways: राजस्थान के इस जिले में 9 रूटों पर दौड़ेगी रोडवेज बसें, हजारों ग्रामीणों की राह होगी सुगम

Rajasthan Roadways: राजस्थान के इस जिले में 9 ग्रामीण मार्गों पर राजस्थान रोडवेज ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। जानें-ये बसें कौन-कौनसे मार्गों पर दौड़ेगी।

बूंदीFeb 08, 2025 / 02:49 pm

Anil Prajapat

Bundi News: बूंदी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा रोडवेज को घाटे से उबारने एवं अधिक राजस्व अर्जित करने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्थान रोडवेज ग्रामीण बस सेवा पुन: चलाने के लिए रोडवेज प्रबंधन जयपुर द्वारा निविदाएं आमंत्रित की गई है, जिसे लेकर आरएसआरटीसी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों के संचालन नहीं होने के कारण सैकड़ों ग्रामीणों को मजबूरी वश निजी संसाधनों के भरोसे रहना पड़ता था, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बूंदी जिले के 9 ग्रामीण मार्गों में राजस्थान रोडवेज ग्रामीण बस सेवा शुरू करने के लिए निविदाएं मांगी गई है। बस सेवा शुरू होने से दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की रोडवेज से यात्रा सुगम एवं सुविधाजनक होने की उम्मीद जगी है।
पूर्व में करीब डेढ़ दशक पूर्व राजस्थान रोडवेज ग्रामीण बस सेवा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ यात्रा सुविधा देने के लिए राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा बसें संचालित की गई थी, लेकिन बसों को अकारण बंद कर देने के कारण सैकड़ो लोगों को बस सुविधा से वंचित होना पड़ा था।
राजस्थान रोडवेज प्रबंधन जयपुर द्वारा 22 सीटर बसों के संचालन के लिए बूंदी से मिले प्रस्तावों पर जिले के नौ ग्रामीण मार्गों पर राजस्थान रोडवेज ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की कवायद शुरू हुई है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।

यूं मांगी निविदाएं

आरएसआरटीसी जयपुर मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण परिवहन सेवा में प्राइवेट बस संचालक,सेवानिवृत चालक, परिचालक कोई भी टेंडर भर सकता है। पहले चरण में कुल 362 ब्लॉक में 365 बसें ली जाएगी। द्वितीय चरण में ज्यादा बसें ली जाएगी, जिस रूट पर कोई आवेदन करेगा तो उस रूट पर केवल उसी ऑपरेटर को ही परमिट मिलेगा, अन्य किसी प्राइवेट ऑपरेट को परमिट जारी नहीं किया जाएगा।
रियायती वित्तीय भार का 15 प्रतिशत भुगतान अतिरिक्त किया जाएगा। राजस्थान रोडवेज ग्रामीण बस सेवा के लिए 22 सीटर डीलक्स बसों की निविदाएं आमंत्रित की है। 12 फरवरी से 3 मार्च तक संबंधित बस मालिकों से निविदाएं मांगी है। 5 मार्च को प्राप्त निविदाएं खोली जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में 12 साल बाद ग्रामीण रूट पर दौड़ेंगी रोडवेज की मिनी बसें, सरकार देगी तोहफा

इन मार्गों पर बसें चलाने की मांगी निविदाएं

जानकारी अनुसार बूंदी से बिजोलिया मार्ग पर सिलोर, कालपुरिया, नमाना, लोईचा, गरदडा 61 किमी, बूंदी से लंबाखोह मार्ग पर सुतड़ा, राजपुरा, गणेशपुरा, लांबाखोह, डोरा 70 किमी, बूंदी से गोहाटा मार्ग पर झालाजी का बराना, बोरदा, काछियान, रेबारपूरा, नौतड़ा, दईखेड़ा, लबान, गोहाटा, चरडाना, रडीचढ़ी, बलकासा, अरनेठा 80 किमी, बूंदी से जहाजपुर मार्ग पर देव जी का थाना, विजयगढ़, चतरगंज, रघुनाथपुरा, सहसपुरिया 60 किमी, बूंदी से अंथड़ा मार्ग पर सिलोर, कालपुरिया, नमाना, गादेगाल, लालपुरा 42 किमी, बूंदी से केशवरायपाटन मार्ग पर माटुंडा, बंबोरी, रायथल, मायजा, लेसरदा, अरनेठा, बलकासा, रोटेदा, मंडावरा, बुडादित, बड़ोद 45 किमी, बूंदी से चाण्दाखुर्द मार्ग पर लबान, पापड़ी, देईखेड़ा, खरायता, चरडना, बलबन, सुमेरगंज मंडी, अजंदा, बलकासा, नवलपुरा, दौलतपुरा 80 किमी, बूंदी से हिण्डोली मार्ग पर पगारां, रोशंदा, काछोला, मेण्डी, धोवड़ा, अलोद, चैंता 25 किमी, बूंदी से देई मार्ग पर डाबेटा, आकोदा, छाबड़ियों का नया गांव, डोडी, डोकून,भजनेरी 60 किमी के लिए एक एक बसों के लिए संबंधित बस मालिकों से निविदाएं आमंत्रित की है।

ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

बूंदी जिले के ग्रामीण मार्गों के लिए पूर्व में भेजे गए प्रस्तावों के तहत आगार प्रबंधन द्वारा राज्य भर से प्राइवेट बस संचालकों से डीलक्स बसों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है। निविदाएं खुलने के बाद मुख्यालय से अनुमति मिलने पर जिले के नौ ग्रामीण मार्गों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी।
-घनश्याम गौड़, मुख्य प्रबंधक, बूंदी आगार।

Hindi News / Bundi / Rajasthan Roadways: राजस्थान के इस जिले में 9 रूटों पर दौड़ेगी रोडवेज बसें, हजारों ग्रामीणों की राह होगी सुगम

ट्रेंडिंग वीडियो