scriptअंतिम यात्रा के लिए जेसीबी से साफ करवानी पड़ी सड़क | Patrika News
बूंदी

अंतिम यात्रा के लिए जेसीबी से साफ करवानी पड़ी सड़क

क्षेत्र की भजनेरी ग्राम पंचायत के गांव चीता की झौंपडियां में एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम शवयात्रा से पहले सड़क को जेसीबी से साफ करवाया।

बूंदीFeb 03, 2025 / 05:27 pm

पंकज जोशी

अंतिम यात्रा के लिए जेसीबी से साफ करवानी पड़ी सड़क

देई.क्षेत्र की चीता की झौंपडियां गांव के मुय बाजार मे होकर अंतिम शवयात्रा लेकर निकलते परिजन व ग्रामीण।

देई. क्षेत्र की भजनेरी ग्राम पंचायत के गांव चीता की झौंपडियां में एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम शवयात्रा से पहले सड़क को जेसीबी से साफ करवाया। ग्रामीणों ने बताया पानी की निकासी नहीं होने से गांव मे कीचड युक्त पानी जमा रहता है, जिसमे गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ आमजन को निकलना मजबूरी है।
जानकारी के अनुसार गांव के ब्रह्मा मीणा (50) की मौत होने पर कीचड़ से शव यात्रा लेकर जाने पर गिरने की आशंका थी।ऐसे में मार्ग को पहले जेसीबी से मार्ग की सफाई करवाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से कहने के बाद भी हालात पर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं इस बारे पूर्व सरपंच व प्रशासक जितेन्द्र मीना ने बताया कि गांव में कनिष्ठ अभियंता ग्राम विकास अधिकारी के साथ मौका मुआयना कर ग्रामीणों से समझाइश की थी, लेकिन ग्रामीणो ने नालियो का खुलासा नहीं करने दिया। झींकरा डलवाने की मांग की झींकरा डलवाने के बाद भी सडक नहीं बनाने दिया, जिससे पानी की निकासी नहीं हुई ओर कीचड हो गया। नालियों का निर्माण करने दिया होता तो आज कीचड की समस्या पैदा नहीं होती।

Hindi News / Bundi / अंतिम यात्रा के लिए जेसीबी से साफ करवानी पड़ी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो